International Women’s Day 2024 : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 25000 महिलाएं साड़ी में करेंगी वॉकथॉन
Women will do walkathon in Saree: 7 मार्च को पारंपरिक वेशभूषा को बढ़ावा देने के लिए 25000 महिलाएं साड़ी में वॉकथॉन करेंगी।
Women will do walkathon in Saree
Women will do walkathon in Saree : इंदौर। इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर भी देखा जा रहा है। दरअसल इंदौर में 7 मार्च को पारंपरिक वेशभूषा को बढ़ावा देने के लिए 25000 महिलाएं साड़ी में वॉकथॉन करेंगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।
Women will do walkathon in Saree : इसके लिए इंदौर के रेजीडेंसी में इंदौर कलेक्टर आशीष सिह महिला विधायक मालिनी रोड, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ,सांसद शंकर लालवानी विधायक रमेश मेंदोला, नगर अध्यक्ष सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने तैयारी को लेकर एक संयुक्त बैठक ली इस बैठक में कार्यक्रम को किस तरह सफल बनाया जाए और इसकी तमाम तैयारियां को लेकर चर्चा की गई।
इससे पहले सूरत में 10 हज़ार तो पुणे में 15000 महिलाओं ने साड़ी पहनकर वाकथान किया था। इंदौर शहर इस रिकार्ड को तोड़ते हुए शहर की 25000 महिलाओं पारंपरिक साड़ियों में वाकथान करेंगे। जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है इंदौर के नेहरू स्टेडियम से यह वाकथान होगा जिसका रुत 2 किलोमीटर तक होगा।

Facebook



