MP Corona Blast/ Image Credit: IBC24 File
निहारिका शर्मा, इंदौर।
MP Corona Update: इन दिनों कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। लगातार अस्पताल में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे ही ठीक नए साल का जश्न मना कर लौटा एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिससे आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है। इसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 10 हो गई है। बताया गया कि युवक को पहले हल्का बुखार आया था।
MP Corona Update: बता दें कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से बीतें दिनों नए साल का जश्न मनाकर लौटा एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। इसके पहले युवक को हल्के बुखार के बाद परीक्षण के लिए गया हुआ था जहां उसे आरटीपीसीआर टेस्टिंग में पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद युवक का होम आइसोलेशन में इलाज करावा गया है। इस नए मरीज मिलने से अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है।