लंपी वायरस ने बढ़ाई प्रदेश सरकार की चिंता, सीएम ने रोकथाम को लेकर दिए ये निर्देश

Instructions on Lumpy virus: लंपी वायरस ने बढ़ाई प्रदेश सरकार की चिंता, CM gave these instructions regarding prevention

लंपी वायरस ने बढ़ाई प्रदेश सरकार की चिंता, सीएम ने रोकथाम को लेकर दिए ये निर्देश

lumpi virus

Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: September 15, 2022 10:39 am IST

भोपाल। Instructions on Lumpy virus: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह निवास में मध्य प्रदेश में लंपी वायरस को लेकर समीक्षा की। जिसमें मुख्यमंत्री ने लंपी वायरस की रोकथाम को लेकर अहम दिशा निर्देश दिए। सीएम शिवराज ने बैठक में कहा कि राजस्थान से बीमारी फैल रही है इसको गंभीरता से ले।

राजधानी के कैफे में नाबालिग से दुष्कर्म, शराब और सिगरेट पिलाकर की घिनौनी करतूत

Instructions on Lumpy virus:  सीएम ने बैठक में कही कि बॉर्डर जिले में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाए। लगातार मॉनिटरिंग और वैक्सीनेशन हो। वायरस को रोकने के पूरे प्रयास हो। एसीएस ने भी वायरस को लेकर जानकारी दी। मध्य प्रदेश में अब तक 38 पशुओं की मौत हुई है। 1 लाख 49 हजार 504 टीके लगाए गए है। 2742 पशु स्वस्थ हुए है। बॉर्डर के जिलों में जन जागरूकता की जा रही है।

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में