इंदौर में भीषण आग से बीमा कम्पनी का क्षेत्रीय दफ्तर जलकर खाक
इंदौर में भीषण आग से बीमा कम्पनी का क्षेत्रीय दफ्तर जलकर खाक
इंदौर (मध्यप्रदेश), 11 सितंबर (भाषा) इंदौर में रविवार देर शाम भीषण आग लगने से एक बीमा कम्पनी का क्षेत्रीय दफ्तर जलकर खाक हो गया। घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
तुकोगंज पुलिस थाने के एक उप निरीक्षक ने बताया कि आग इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के रेसकोर्स रोड स्थित बहुमंजिला भवन की चौथी मंजिल पर लगी जहां ‘द ओरिएंटल इंश्योरेंस’ कम्पनी लिमिटेड का क्षेत्रीय दफ्तर है।
उन्होंने बताया कि रविवार के अवकाश के कारण बीमा कंपनी का दफ्तर बंद था। उप निरीक्षक ने बताया कि भीषण आग में यह दफ्तर जलकर खाक हो गया।
उन्होंने बताया कि इससे पहले कि लपटें बढ़कर आईडीए भवन में अन्य संस्थानों के दफ्तरों को अपनी चपेट में लेती, इस पर काबू पा लिया गया। उपनिरीक्षक ने बताया कि अग्निकांड के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
भाषा हर्ष धीरज
धीरज

Facebook



