Global Investors Summit 2023 में निवेशकों ने की मध्यप्रदेश की तारीफ, कहा -15 सालों में हुए कई क्रांतिकारी बदलाव
Global Investors Summit 2023 : आज मध्यप्रदेश के इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ हो गया है। इसी बीच निवेशकों ने भी मध्यप्रदेश की जमकर तारीफ की।
Investors praised Madhya Pradesh at the Global Investors Summit 2023, said - Many revolutionary changes happened in 15 years
Global Investors Summit 2023 : इंदौर। आज मध्यप्रदेश के इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ हो गया है, ‘मध्यप्रदेश- भविष्य के लिए तैयार राज्य’ थीम पर समिट का आयोजन किया गया है। इसी बीच निवेशकों ने भी मध्यप्रदेश की जमकर तारीफ की।
Global Investors Summit 2023 में सीएम शिवराज ने कहा- शक्तिशाली भारत का उदय हो रहा है
15 सालों में हुए क्रांतिकारी बदलाव
Global Investors Summit 2023 : बजाज ग्रुप से संजीव बजाज ने कहा कि देश की 14 परसेंट सीमेंट इस प्रदेश में बनती है। खनिज सम्पदा में ये प्रदेश सम्पन्न है। टूरिज्म में भी मध्यप्रदेश में बेहतर संभावनाएं है। अवाड़ा ग्रुप के विनीत मित्तल ने कहा कि 25 साल पहले मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य के रूप में देखा जाता था। 15 सालों में मध्य प्रदेश में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं। इस कारण निवेश भी ज्यादा आया है। हमारे ग्रुप ने भी यहां 151 मेगावॉट सोलर प्रोजेक्ट लगाया था। आगर में हम 1200 करोड़ का सोलर प्रोजेक्ट ला रहे हैं।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी की बड़ी बातें, बोले- एमपी अजब भी है, गजब भी है और सजग भी है
Global Investors Summit 2023 : अडानी एग्रो एंड गैस लिमिटेड के एमडी प्रणव अडानी ने कहा कि जब मैं इंदौर आता हूं तो सराफा जरूर जाता हूँ। उन्होंने कहा कि 27 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट हमारे ग्रुप के इस प्रदेश में हैं। 60 हजार करोड़ का निवेश हमारा ग्रुप और करेगा। पांच लॉजिस्टिक पार्क प्रदेश में हम बना रहे है। अडानी समूह का मध्य प्रदेश में हमेशा योगदान रहेगा।

Facebook



