MP में धर्मांतरण का जिम्मेदार कौन…क्या वाकई जबरन हो रहा है आदिवासियों का धर्मांतरण?

क्या वाकई जबरन हो रहा है आदिवासियों का धर्मांतरण?! Is it really forcible conversion of tribals in Madhya Pradesh?

Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: November 8, 2021 11:41 pm IST

भोपाल: forcible conversion of tribals आगामी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर मध्यप्रदेश में बीजेपी जनजातीय गौरव दिवस मनाने जा रही है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। लेकिन इससे पहले केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने धर्मांतरण पर बयान देकर सियासत गरमा दी है। कुलस्ते ने कहा जनजातीय लोगों का जबरन धर्मांतरण हो रहा है। अब सवाल ये उठता है कि क्या वाकई मध्यप्रदेश में जबरन धर्मांतरण हो रहा है? और अगर ऐसा है तो इसके पीछे जिम्मेदार कौन है?

Read More: कमला नेहरू अस्पताल में आगजनी की घटना में 1 स्टाफ नर्स के झुलसने की सूचना, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कही ये बात

forcible conversion of tribals केंद्रीय इस्पात मंत्री और बीजेपी के बड़े आदिवासी चेहरे फग्गन सिंह कुलस्ते के इस बयान ने एमपी में धर्मांतरण के मुद्दे को हवा दी है। केंद्रीय मंत्री ने ये दावा किया है कि न सिर्फ मध्यप्रदेश में बल्कि पूरे देश में जनजातीय समाज के लोगों का धर्मांतरण हो रहा है। स्वास्थ्य और शिक्षा के नाम पर आदिवासियों को लालच देकर धर्मांतरण की साजिश रची जा रही है। कुलस्ते का ये बयान तब आया है जब केंद्र और राज्य में भी बीजेपी की सरकारें हैं और 15 नवंबर को पीएम मोदी जनजातीय गौरव दिवस पर भोपाल आ रहे हैं। अब सवाल ये है कि धर्मांतरण के मुद्दे को मोदी की सभा के पहले हवा क्यों दी जा रही है। इसे इन आंकड़ों से समझा जा सकता है।

 ⁠

Read More: रायपुर जिले के 12 थाना प्रभारियों का तबादला, देखिए किसको कहां मिली नई पोस्टिंग

दरअसल मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाके में 84 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 84 में से 34 सीट पर जीती थी। वहीं, 2013 में यहां 59 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था। यानी 2018 में पार्टी को 25 सीटों पर नुकसान हुआ है। वहीं, जिन सीटों पर आदिवासी उम्मीदवारों की जीत और हार तय करते हैं, वहां सिर्फ बीजेपी को 16 सीटों पर ही जीत मिली है। 2013 की तुलना में 18 सीट कम है। जाहिर है बीजेपी इस गड्ढे को भरने के सारे जतन करने में जुट गए हैं। हालांकि धर्मांतरण का दावा कांग्रेस के भी गले नहीं उतर रहा है।

Read More: मेरे एक जेब में ब्राह्मण और दूसरे में बनिया…प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव का विवादित बयान

वैसे ये पहली दफा नहीं है, जब बीजेपी धर्मांतरण के मुद्दे को हवा दे रही है। मध्यप्रदेश में संघ की अनुषांगिक इकाइयों ने कई बार इस मुद्दे को उठाया है। बहरहाल पीएम मोदी के मध्यप्रदेश दौरे के पहले धर्मांतरण का फिर से सियासी मुद्दा बनने पर सवाल जरूर उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वाकई प्रदेश में आदिवासियों का जबरन धर्मांतरण हो रहा है? या कुलस्ते का बयान सिर्फ कोरी सियासत है?

Read More: टीम इंडिया ने नामीबिया को 9 विकेट से दी पटखनी, जीत के साथ खत्म हुआ कोहली-शास्त्री युग


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"