पहले किसानों के खाते में डाले पैसे, अब रकम वापस करने जारी हुआ नोटिस, संपत्ति कुर्क करने की दी चेतावनी
पहले किसानों के खाते में डाले पैसे, अब रकम वापस करने जारी हुआ नोटिस, संपत्ति कुर्क करने की दी चेतावनी! Issued Notice to Farmer for Recovery fund of Kisan Samman Nidhi
Notice to return amount to farmers
छतरपुर: मध्यप्रदेश में राजस्व विभाग की लापरवाही की वजह से हजारों किसान मुसीबत में पड़ गए हैं। छतरपुर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में पैसे डाले गए थे, जिसे उन्होंने अपनी जरूरत में खर्च कर दिए है। लेकिन अब उनको अपात्र बताकर खातों में डाले गए पैसों को वापस करने के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं और वापस ना करने पर उनकी चल अचल संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी दी जा रही है।
तहसीलदार ने 200 महिला किसानों को नोटिस दिया है, क्योंकि उनके पतियों को भी ये सम्मान निधि मिली है, पति अलग किसान हैं और पत्नी अलग किसान। लेकिन पति पत्नी में से किसी एक को ही सम्मान निधि दिए जाने की योजना है। इस मामले के बाद कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा। पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि पीएम मोदी देश की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। वहीं विश्वास सारंग का कहना है कि जो भी अव्यवस्था बनी है उसकी जांच करवाई जाएगी।
Read More: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’..शरारत, साजिश..गद्दारी? पुलिस ने किया अहम खुलासा

Facebook



