Bhopal News: प्रदेश के कई जिलों में रातभर झमाझम बरसे बदरा, इन जिलों में मौसम का येलो का अलर्ट जारी
Bhopal News: प्रदेश के कई जिलों में रातभर झमाझम बरसे बदरा, इन जिलों में मौसम का येलो का अलर्ट जारी It rained overnight in many districts of the state
Railways canceled 20 trains
भोपाल: rained overnight in bhopal एक बार फिर बारिश ने पकड़ी अपनी रफ्तार मध्यप्रदेश के भोपाल में देर रात हुई झमाझम तेज बारिश। भोपाल सहित
प्रदेश के कई जिलों में रात भर तेज बारिश का दौर जारी रहा। वैसे तो बीते दिनों प्रदेश में झमाझम बारिश हुई। लेकिन एमपी के कुछ जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई थी।
rained overnight in bhopal बता दें कि भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इसके साथ ही रीवा, अनूपपुर, शहडोल समेत 23 जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी थी। हफ्तेभर के ब्रेक के बाद एक बार फिर मौसम ने अपना रूख बदला है। दो नए सिस्टम एक्टिव होने से मध्यप्रदेश के सभी जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है जिसे देखते हुए भोपाल, विदिशा, समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

rained overnight in bhopal

Facebook



