Jabalpur hit and run case: हाइवे पर काम कर रहे मजदूरों को कार ने कुचला, 20 से ज्यादा की हालत गंभीर
Jabalpur hit and run case: जबलपुर से हिट एंड रन का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने 20 से ज्यादा मजदूरों को कुचल दिया।
Jabalpur hit and run case/Image Credit: AI
- जबलपुर से हिट एंड रन का एक बड़ा मामला सामने आया है।
- यहां एक तेज रफ्तार कार ने 20 से ज्यादा मजदूरों को कुचल दिया।
- सभी मजदूरों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Jabalpur hit and run case: जबलपुर: मध्य प्रदेश की न्यायधानी जबलपुर से हिट एंड रन का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने 20 से ज्यादा मजदूरों को कुचल (Jabalpur hit and run case) दिया है। हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है।
कैसे हुआ हादसा?
Jabalpur hit and run case: मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड में यह हादसा हुआ है। (Jabalpur hit and run case) यहां पर मजूदर हाइवे पर काम कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ़्तार कार आई और मजदूरों को कुचल दिया। इस हादसे में 20 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायल मजदूरों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस
Jabalpur hit and run case: बताया जा रहा है कि, मजदूर हाइवे पर लगी जालियों में पुताई का काम कर रहे थे। (Jabalpur hit and run case) इसी दौरान तेज रफ़्तार कार आई और उन्हें कुचल दिया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। वहीं भीषण हादसे को अंजाम देने के बाद वाहन चालक गाड़ी को लेकर फरार हो गया। पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Shravan Das Maharaj Rape Case: मशहूर कथावाचक नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार, कहते थे- मेरे पास आओ तो कपड़े उतार ही दिया करो, दो बार कराया अबॉर्शन
- Rabia Kinnar Loot Morena: आधी रात फिल्मी तरीके से किन्नर के घर में घुसे नकाबपोश, फिर हथियार की नोंक पर बंधक बनाकर किया ऐसा कांड
- AR Rahman Controversy: ‘पीएम मोदी के सामने परफॉर्मेंस, हांस जिमर के साथ काम..’, भारी विरोध के बीच AR Rahman का इमोशनल वीडियो आया सामने, कहा…

Facebook


