Jabalpur News: DFO कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारी से दुष्कर्म, सगाई कर मिटाता रहा हवस, शादी की बात देने लगा ऐसी धमकियां

DFO कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारी से दुष्कर्म, Jabalpur News: A female employee posted at the DFO office was raped

Jabalpur News: DFO कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारी से दुष्कर्म, सगाई कर मिटाता रहा हवस, शादी की बात देने लगा ऐसी धमकियां

UP Crime News/Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: September 10, 2025 / 12:47 am IST
Published Date: September 9, 2025 6:52 pm IST

जबलपुर: Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर के वन विभाग के DFO कार्यालय में पदस्थ एक महिला कर्मचारी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता के साथ सगाई तो की, लेकिन शादी नहीं की। वहीं सगाई के बाद उसने कई बार पीड़िता के साथ नाजायज संबंध बनाए और किसी और युवती से शादी कर ली और अब शिकायत की बात पर आरोपी राजा उर्फ रमेश गौंड युवती को आए दिन जान से मारने की धमकी देता है।

Read More : (OUT) Sikkim State Lottery Sambad Result Today 09-09-2025: Tuesday 6 PM Lucky Draw DECLARED Check Winners List! 

Jabalpur News: इतना ही नहीं सगाई के बाद युवती की सरकारी नौकरी का फायदा उठाते हुए राजा गौंड ने महिला के थोड़ी थोड़ी करके पांच से सात लाख रुपए उधार भी ले लिए राजा गौंड की शादी की जानकारी लगते ही अब पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवती गौरीघाट थाना क्षेत्र की रहने वाली है इसलिए वह पहले शिकायत लेकर थाने पहुंची जहां उसकी सुनवाई नहीं होने पर उसने SP ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

 ⁠

Read More : Sai Cabinet Ke Faisle: साय कैबिनेट की बैठक खत्म, शहीद SP की पत्नी को DSP के पद पर मिली नियुक्ति, जानें अन्य फैसले

SP ऑफिस पहुंची पीड़िता ने अधिकारी को बताया कि साल 2020 में उसकी सगाई राजा गौंड से हुई थी जिसके बाद दोनों का मिलना जुलना होने लगा और इस दौरान राजा गौंड ने युवती से शारीरिक संबंध बनाए और थोड़ी थोड़ी करके युवती से 5 लाख से अधिक रुपए भी हड़प लिए और फिर किसी और युवती से शादी कर ली। राजा गौंड द्वारा किसी और से शादी करने की जानकारी लगने पर पीड़ित युवती ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।