राष्ट्रीय स्वच्छ शाला पुरुस्कार में जबलपुर ने मारी बाजी, देश के 34 स्वच्छ स्कूलों में हुआ शुमार

Jabalpur won the National Clean School Award, ranked among 34 clean schools in the country

राष्ट्रीय स्वच्छ शाला पुरुस्कार में जबलपुर ने मारी बाजी, देश के 34 स्वच्छ स्कूलों में हुआ शुमार

Jabalpur won the National Clean School Award

Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: November 10, 2022 10:01 pm IST

Jabalpur won the National Clean School Award; भोपाल ; मध्य प्रदेश को पहले से ही स्वच्छता का दर्जा मिला हुआ है। तो वही अब स्वच्छ शाला के नाम पर भी मध्य प्रदेश ने फिर बाजी मार ली है। हाल ही में मध्य प्रदेश के जबलपुर को राष्ट्रीय स्वच्छ शाला पुरुस्कार दिया जाएगा । देश के 34 स्कूलों में केंद्रीय विद्यालय क्र-2 का चयन किया गया। जिसमे जबलपुर के केंद्रीय विद्यालय क्र-2 को सबसे स्वच्छ स्कूल का दर्जा दिया गया। जिसके लिए जल्द ही स्कूलों को 19 नवंबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा पुरुस्कार दिया जाएगा। बता दें कि इस पुरुस्कार के वितरण के लिए दिल्ली में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे राष्ट्रीय स्वच्छ शाला के तहत जबलपुर सहित बाकि स्कूलों को भी पुरुस्कार दिया जाएगा।

यह भी पढ़े; विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, जाति प्रमाण पत्र को लेकर भूपेश सरकार ने लिया ये फैसला

 ⁠

लेखक के बारे में