Gamblers Arrested
जबलपुर। जुआरियों पर लगातार कार्रवाई होने के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन बड़ी संख्या में जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। इसी तड़ी में जबलपुर में जुए के फड़ पर पुलिस ने छापा मारा है। बेलबाग थाना पुलिस द्वारा ये कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 18 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, इन जुआरियों से 1 लाख 10 हजार रुपए जब्त भी किए हैं। इधर एमपी के हटा हटा नगर के संजय वार्ड और राय चौराहे पर सन्चालित सट्टा फड़ों पर हटा थाना और जिला पुलिस बल ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की संयुक्त टीमों ने तीन ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 26 सटोरियों से करीब 4 लाख 90 हजारन कद, 3 बाइक,30 मोबाइल फोन कुल मशरूका करीब साढ़े सात लाख रुपए का जब्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
सटोरियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में सट्टे के हिसाब के रजिस्टर, पर्चियां और कैलकुलेटर और चिल्लर पेसो की बोरियां बरामद की है, चिल्लर गिनने में पुलिस के पसीने छूट गए,वुधवार शाम से चली कार्रवाई गुरुवार सुबह तक पूरी हो पाई उसके बाद पुलिस ने पूरी कार्यवाही का खुलासा किया