Gamblers Arrested: शहर के इस इलाके में खुलेआम लग रहा था हार-जीत का दांव, लाखों रुपए समेत 18 लोग गिरफ्तार

Gamblers Arrested: शहर के इस इलाके में खुलेआम लग रहा था हार-जीत का दांव, लाखों रुपए समेत 18 लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 1, 2024 / 04:18 PM IST,
    Updated On - August 1, 2024 / 04:18 PM IST

Gamblers Arrested

जबलपुर। जुआरियों पर लगातार कार्रवाई होने के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन बड़ी संख्या में जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। इसी तड़ी में जबलपुर में जुए के फड़ पर पुलिस ने छापा मारा है। बेलबाग थाना पुलिस द्वारा ये कार्रवाई की गई है।

Read More: Dog’s love for his owner: इसे कहते हैं वफादार साथी… भीड़ में बिछड़े कुत्ते को खींच लाया मालिक का प्यार, 200 KM पैदल चल पहुंचा घर 

मिली जानकारी के मुताबिक, 18 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, इन जुआरियों से 1 लाख 10 हजार रुपए जब्त भी किए हैं। इधर एमपी के हटा हटा नगर के संजय वार्ड और राय चौराहे पर सन्चालित सट्टा फड़ों पर हटा थाना और जिला पुलिस बल ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की संयुक्त टीमों ने तीन ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 26 सटोरियों से करीब 4 लाख 90 हजारन कद, 3 बाइक,30 मोबाइल फोन कुल मशरूका करीब साढ़े सात लाख रुपए का जब्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Read More: Aaj Sone-Chandi ka bhav: महीने के पहले दिन ही सोने-चांदी की कीमतों में आई जबरदस्त उछाल, खरीदने से पहले देख लें आज का रेट 

सटोरियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में सट्टे के हिसाब के रजिस्टर, पर्चियां और कैलकुलेटर और चिल्लर पेसो की बोरियां बरामद की है, चिल्लर गिनने में पुलिस के पसीने छूट गए,वुधवार शाम से चली कार्रवाई गुरुवार सुबह तक पूरी हो पाई उसके बाद पुलिस ने पूरी कार्यवाही का खुलासा किया

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो