Jabalpur News : 25 साल के युवक ने लगाया मौत को गले, नदी में कूदकर दी जान
Jabalpur Suicide News : जबलपुर के तिलवारा घाट में नर्मदा के पुल से एक 25 वर्षीय युवक ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली।
Woman Dead Body Found/ Image Credit: IBC24 File
Jabalpur Suicide News : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के तिलवारा घाट में नर्मदा के पुल से एक 25 वर्षीय युवक ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। सुयश कार्तिक नामक युवक शनिवार की शाम घर वालों को यह कहकर निकला कि कुछ देर में आता हूं लेकिन जब देर रात तक वापिस नहीं आया तो तलाश करने पर तिलवारा के पुल के ऊपर उसकी बाइक मिली जिसके बाद आज दोपहर युवक का शव नर्मदा में उतराता हुआ मिला।
Jabalpur Suicide News : परिजनों के अनुसार युवक का 2022 में एक सड़क एक्सीडेंट हुआ था तभी से वहां डिप्रेशन में रहता था और इसी वजह से उसने यह आत्महत्या का कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपतें हुए जांच शुरू कर दी है।

Facebook



