पीपीई किट पहनकर आरोपी को लेजा रहे पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल
पीपीई किट पहनकर आरोपी को लेजा रहे पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल
जबलपुर, 13 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर में पीपीई किट पहनकर दो पुलिसकर्मी दो आरोपियों को पैदल लेकर जा रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने एहतियात के तौर पर पीपीई किट पहनी थी क्योंकि दोनों आरोपियों को कोविड जांच के लिये ले जाया गया था, उनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
रेलवे पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील नीमा ने मंगलवार को बताया कि पुलिसकर्मी दोनों आरोपियों को कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिये केन्द्रीय जेल से अस्पताल ले गये थे। वापसी के समय बीच रास्ते में वाहन खराब हो गया था।
भाषा सं दिमो अर्पणा
अर्पणा

Facebook



