Hit And Run Case in Jabalpur : तेज रफ़्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचला, कार के बदले नंबर प्लेट लेकर भागे आरोपी
Hit And Run Case in Jabalpur : 120 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से कार दौड़ा रहे अज्ञात युवकों ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को बुरी तरह कुचल दिया
Woman Dead Body Found/ Image Credit: IBC24 File
Hit And Run Case in Jabalpur : जबलपुर। जबलपुर में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर सो रहे बुजुर्ग की जान ले ली। 120 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से कार दौड़ा रहे अज्ञात युवकों ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को बुरी तरह कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ये घटना रांझी थाना क्षेत्र के व्हीकल मोड़ की है। यहां सुबह ईश्वर पंजाबी नाम का 60 वर्षीय बुजुर्ग फुटपाथ पर सो रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रहे कार चालकों ने उसे बुरी तरह कुचल दिया।
Hit And Run Case in Jabalpur : टक्कर इतनी तेज थी कि बुजुर्ग की मौत के साथ ही कार के भी परखच्चे उड़ गए। कारसवार युवक जब दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने साथ नहीं ले जा पाए तो उन्होने कार की नंबर प्लेट खोल दी और मौके से फरार हो गए। इधर रांझी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक आरोपियों को सरगर्मी से तलाशा जा रहा है ताकि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

Facebook



