Kailash Vijayvargiya Video : ‘अभी कांग्रेस को बहुत सारे झटके लगेंगे जरा परिणाम तो आने दो’..! मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, देखें वीडियो
'Congress will face many setbacks, at least let the results come'..! Big statement of Minister Kailash Vijayvargiya, watch video
Kailash Vijayvargiya Statement on Congress
Kailash Vijayvargiya Video : जबलपुर। कैबिनेट मंत्री और महाकोशल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय जबलपुर में होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। जहां उन्होंने इस रोड शो को पूरे मध्यभारत के लिए ऐतिहासिक बताया। साथ ही मीडिया से चर्चा के दौरान विजयवर्गीय ने खजुराहो में गठबंधन के प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने को लेकर कहा कि विपक्ष को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं और जो उम्मीदवार मिल रहे हैं तो वो फार्म गलत भर रहे जिससे कि उनको हार का सामना न करना पड़े।
Kailash Vijayvargiya Video : वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने अखिलेश यादव द्वारा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त करने को लेकर भाजपा पर किए गए हमले को लेकर कहा कि फार्म हमने तो भरा नहीं है उनके वकील को देखना था वो बताते तो वकील हम दे देते और हम तो चाहते है एक अच्छा सक्षम विपक्ष हमारे साथ हो।
Kailash Vijayvargiya Video : साथ ही छिंदवाड़ा के पूर्व मंत्री और कमलनाथ के बेहद करीबी कहे जाने वाले दीपक सक्सेना के भाजपा ज्वाइन करने पर कहा कि अभी कांग्रेस को बहुत सारे झटके लगने वाले हैं और हम एक के बाद एक झटके देंगे। परिणाम आने पर जब हम 400 पार करेंगे तो और बड़ा झटका लगेगा।

Facebook



