CM Mohan Cabinet Meeting
CM Mohan Cabinet Meeting : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज मोहन कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हो गई है। बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्तिभवन में ये बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट ब्रीफिंग देते हुए कहा, कि रानी दुर्गावती और रानी अवन्तिबाई के प्रति श्रद्धा प्रकट करने जबलपुर में कैबिनेट बैठक हुई है।
वहीं, अब हर वर्ष रानी अवन्ति बाई और रानी दुर्गावती सम्मान होगा। विपरीत परिस्थितियों में समाजसेवा करने वाली महिलाओं को सम्मान देंगे। साथ ही शैक्षणिक पाठ्यक्रम में दोनो वीरांगनाओं की जीवन गाथा शामिल की जाएगी। प्रदेश में रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना शुरू होगी। इसके अलावा भी कैबिनेट की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगी..
मोहन कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर