Water supply affected in Jabalpur: आधे शहर में जलापूर्ति रहेगी बाधित, इन इलाकों में आज नहीं होगा पानी सप्लाई
Water supply affected in Jabalpur: आधे शहर में जलापूर्ति रहेगी बाधित, इन इलाकों में आज नहीं होगा पानी सप्लाई
Government will end rebate on water
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के कुछ इलाकों में आज शाम निगम की जलापूर्ति बाधित रहेगी। दरअसल, मेन राइजिंग लाइन के सुधार कार्य और ट्रांसफार्मर बदलने का काम किया जाएगा, जिसके चलते आज शहरवासियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
Read More: Alert in MP about Influenza Flu: छत्तीसगढ़ के बाद अब एमपी में भी चीनी वायरस को लेकर अलर्ट, गाइडलाइन जारी
आधे शहर को पानी नहीं मिलेगा। बताया जा रहा है कि आज ललपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद रहेगा। मेन राइजिंग लाइन के सुधार कार्य और ट्रांसफार्मर बदलने का काम किया जाएगा, जिसके चलते आज शहरवासियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बता दें कि प्रभावित इलाकों में टैंकरों के जरिए नगर निगम पानी सप्लाई करेगा। हाथीताल, भंवरताल, टाउन हॉल, श्रीनाथ की तलैया समेत 20 से ज्यादा टंकियों से नहीं सप्लाई होगी।

Facebook



