Jabalpur News : सोशल मीडिया पर वायरल हुई कुछ तस्वीर और भड़काऊ मैसेज, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वायरल हुई कुछ तस्वीर और भड़काऊ मैसेज:Inflammatory message went viral on social media in Jabalpur

Jabalpur News : सोशल मीडिया पर वायरल हुई कुछ तस्वीर और भड़काऊ मैसेज, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Statewide demonstration of Congress on 24th June in MP

Modified Date: June 2, 2023 / 03:05 pm IST
Published Date: June 2, 2023 3:05 pm IST

Inflammatory message went viral on social media in Jabalpur : जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर तस्वीर और भड़काऊ मैसेज लिख कर वायरल करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए भड़काऊ मैसेज वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ताकि माहौल को खराब होने से पहले रोका जा सकें। पुलिस के मुताबिक एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कुछ युवतियों की तस्वीर वायरल की थी तस्वीर तस्वीरों के साथ ही कुछ मैसेज लिखे थे। जो आपत्तिजनक थे।

read more : राजनीति के चपेट में भोपाल के नबाव, रियासत को लेकर कांट्रोवर्सी, दो धड़ों में बटी राजधानी 

Inflammatory message went viral on social media in Jabalpur : जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी युवक के मोबाइल का आईपी ऐड्रेस निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया है। दअरसल मैरिज रजिस्ट्रार कार्यालय में युवतियों ने शादी के लिए आवेदन दिया था। ये बात अरोपी युवक को कहीं से पता लग गई। जिसके बाद आरोपी ने युवतियों की फोटो सोशल मीडिया में वायरल करते हुए लड़कियों के परिजनों को शादी की बात बताने और शादी रुकवाने कहा, साथ ही आरोपी युवक ने यह भी धमकी दी। कि यदि लड़कियों ने शादी की, तो इसका हश्र बुरा होगा और उनका सर कलम कर दिया जाएगा।

 ⁠

read more : Gwalior News : जीवाजी यूनिवर्सिटी सहित प्रदेश के 14 विवि के कर्मचारियों की हड़ताल, स्थगित की गई परीक्षाएं 

सोशल मीडिया में लगातार की जा रही इस तरह की पोस्ट की शिकायत पुलिस को मिली थी। जिसके बाद जबलपुर पुलिस की साइबर सेल ने सोशल मीडिया के इस अकाउंट की जांच की और इस अकाउंट को ऑपरेट करने वाले युवक इरफान को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

read more : Bhopal का नाम बदलने को लेकर सियासत तेज, मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप 

वहीं इस मामले में जबलपुर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण, किसी भी धर्म पर आपत्तिजनक कमेंट करने और समाज के बीच में उत्तेजना का माहौल बनाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ पुलिस तुरंत एक्शन लेगी। इसलिए इस तरह की कोई भी पोस्ट ना की जाए। पुलिस ने लोगों से जागरूकता की उम्मीद जताई है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years