बेगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाना! अयाज और अनामिका की शादी का हिंदू संगठनों ने बजा दिया बैंड, परिजनों ने दिया साथ

Jabalpur love jihad अयाज खान और अनामिका दूबे की कोर्ट मैरिज, परिजनों के साथ SP ऑफिस पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता

बेगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाना! अयाज और अनामिका की शादी का हिंदू संगठनों ने बजा दिया बैंड, परिजनों ने दिया साथ

Jabalpur love jihad

Modified Date: June 1, 2023 / 02:56 pm IST
Published Date: June 1, 2023 2:56 pm IST

Jabalpur love jihad: जबलपुर। मध्य प्रदेश में अभी हिजाब पोस्टर विवाद खत्म भी नहीं हुआ था कि एक और नया मामला जबलपुर से सामने निकल कर सामेन आया है। यहां अयाज खान के युवक ने अनामिका दुबे नाम की युवती के साथ कोर्ट मैरिज की है। जैसे ही लोगों को इस बात का बता चला तो बवाल मच गया। बता दें इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को भी नहीं थी।

Jabalpur love jihad: मामले की जानकारी लगते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे। 7 जून को दोनों की शादी होना है। इस दौरान लड़की के माता-पिता ने मैरिज रजिस्ट्रार पर कई गंभीर आरोप लगाए है। लड़की के परिजनों का कहना है कि शादी से पहले रजिस्ट्रार ने उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी। जिसके बाद परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें- CBSE के 10वीं- 12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, सप्लीमेट्री एग्जाम के लिए आवेदन शुरू, इतनी लगेगी अप्लाई फीस

 ⁠

ये भी पढ़ें- एमपी हिजाब बुर्का मामला! केंद्रीय मंत्री ने जताई नाराजगी, इसके पीछे बताई गंदी मानसिकता

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...