CBSE के 10वीं- 12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, सप्लीमेट्री एग्जाम के लिए आवेदन शुरू, इतनी लगेगी अप्लाई फीस

CBSE 10th-12th Supplimentry Exam 2023 कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, सप्लीमेंट्री एग्जाम के आवेदन कल से शुरू, अधिसूचना जारी

  •  
  • Publish Date - June 1, 2023 / 01:46 PM IST,
    Updated On - June 1, 2023 / 01:46 PM IST

CBSE 10th-12th Supplimentry Exam 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकन्डेरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है। 1 जून से सप्लीमेंट्री यानि कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन शुरू होंगे। वहीं परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी। जो भी छात्र और छात्राएं बोर्ड एग्जाम के मार्क्स से असन्तुष्ट हैं या फिर दो विषयों में फेल हुए हैं, वे लोग आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

CBSE 10th-12th Supplimentry Exam 2023: इच्छुक छात्र 15 जून तक ही सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक विषय के लिए 300 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। वहीं नेपाल के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को 1000 रुपये और अन्य बाहरी देशों के स्कूलों को 2000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। बता दें कि 16-17 जून को आवेदन करने वाले छात्रों को 2000 रुपये लेट फीस का भुगतान करना होगा।

CBSE 10th-12th Supplimentry Exam 2023: नई शिक्षा नीति के अनुसार सीबीएसई ने इम्प्रूव्मेन्ट और कॉम्पार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर Supplementary Exam कर दिया है। हालांकि पात्रता और मानदंडों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ऐसे करें आवेदन

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
– होमपेज पर दिए गए सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिंक पर क्लिक करें।
– अब हार्ड कॉपी डाउनलोड करें।
– छात्रों को स्कूल प्राधिकारियों द्वारा निर्देशित एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
– समय सीमा समाप्त होने से पहले फॉर्म जमा कर दें।

ये भी पढ़ें- एमपी हिजाब बुर्का मामला! केंद्रीय मंत्री ने जताई नाराजगी, इसके पीछे बताई गंदी मानसिकता

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! DA-DR में 9 फीसद की वृद्धि, 4 महीने के एरियर का भी होगा भुगतान, अकाउंट में आएंगे इतने रुपए

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें