Jabalpur Weathar Update : बारिश का दौर जारी..! पिछले 24 घंटे से लगातार बरस रहे बदरा, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
It is raining in Jabalpur since last 24 hours: जबलपुर जिले और आसपास के इलाकों में बीते 24 घंटों से लगातार बारिश का दौर जारी है।
Rain Alert In 18 States
It is raining in Jabalpur since last 24 hours : जबलपुर। जबलपुर में शानदार मानसून की दस्तक के बाद से पूरे जिले और आसपास के इलाकों में बीते 24 घंटों से लगातार बारिश का दौर जारी है। कभी रिमझिम तो कभी तेज फुहारों के साथ बारिश चल रही है। रविवार की देर शाम से शुरू हुई बारिश से सोमवार की देर शाम तक ढ़ाई इंच से अधिक बारिश जबलपुर में दर्ज की गई है।
It is raining in Jabalpur since last 24 hours : वहीं मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर सहित अन्य आसपास के जिलों में अगले दो दिनों में भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं इस बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी आ गई है और जहां मक्का की फसलों को बारिश से खासा फायदा होगा तो साथ ही धान की तैयारी और जिन किसानों ने धान के रोपे लगा दिए हैं उनके लिए भी यह बारिश बेहद फायदेमंद रहेगी।
read more : प्रदेश के किसानों को आधुनिक कृषि पद्धति अपनाने की है जरूरत, CM अशोक गहलोत का बड़ा बयान
It is raining in Jabalpur since last 24 hours : 24 घंटो से लगातार हो रही बारिश की वजह के कई निचले और पथरीले इलाकों में अब नदी नालों में उफान भी देखने मिला। कुंडम के समीप ग्राम हाड़ा पानी ने हिरण नदी के पुल के ऊपर पानी आ गया यदि बारिश और हुई तो पुल पर पानी बढ़ने से कई गावों का संपर्क कुंडम से टूट जायेगा।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



