Jabalpur BJP Leader Controversy: पहले देह व्यापार, अब जमीन पर कब्जा! शहर में BJP नेताओं के काले कारनामे उजागर, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
पहले देह व्यापार, अब जमीन पर कब्जा...Jabalpur BJP Leader Controversy: First prostitution, now land grab! The dark deeds of BJP leaders exposed
Jabalpur BJP Leader Controversy | Image Source | IBC24
- जबलपुर- भाजपा नेता पर फिर लगे गंभीर आरोप,
- जमीन कब्जाने को लेकर मारपीट,
- भाजपा नेता प्रशांत दुबे पर एफआईआर दर्ज,
जबलपुर: Jabalpur BJP Leader Controversy: एक तरफ भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया द्वारा असम की एक युवती को बंधक बनाकर देह व्यापार में धकेलने का मामला सुर्खियों में है वहीं अब पार्टी के एक और नेता पर गंभीर आरोप लगे हैं। इस बार मामला गढ़ा थाना क्षेत्र के आमनपुर का है जहां भाजपा के वर्तमान मंडल अध्यक्ष प्रशांत दुबे पर जमीन कब्जाने के प्रयास के दौरान मारपीट करने का आरोप लगा है।
Jabalpur BJP Leader Controversy: बता दें की आमनपुर क्षेत्र में उसका टिंबर टाल है जिसकी जमीन को भाजपा नेता प्रशांत दुबे ने अपना बताते हुए जबरन कब्जा करने की कोशिश की। इस दौरान कथित तौर पर दुबे और उनके साथियों ने पीड़ित और उसके परिजनों के साथ मारपीट की। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसकी फुटेज पुलिस के पास मौजूद है।
Jabalpur BJP Leader Controversy: फरियादी की शिकायत पर गढ़ा पुलिस ने भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत दुबे और उनके सहयोगियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है और जल्द ही संबंधित पक्षों से पूछताछ की जाएगी।

Facebook



