Jabalpur Bus Driver Strike: एक बार फिर बस ड्राइवर और कंडक्टरों ने की हड़ताल, अपनी इन मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए किया विरोध
Jabalpur Bus Driver Strike: एक बार फिर बस ड्राइवर और कंडक्टरों ने की हड़ताल, अपनी इन मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए किया विरोध
Jabalpur Bus Driver Strike
जबलपुर।Jabalpur Bus Driver Strike: जबलपुर में मेट्रो बस ड्राइवर और कंडक्टरों ने काम बंद हड़ताल कर दी है, जिस वजह से शहर में चलने वाली पचपन मेट्रो बसों का संचालन थम गया और यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी बस और कंडक्टर बस डिपो में जमा हुए और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी और देर तक विरोध प्रदर्शन किया। मेट्रो बस कंडक्टरों की मांग है कि उन्हें समय पर वेतन दिया जाए, उनके वेतन से काटे जा रहे प्रोविडेंट फंड की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। लंबे समय से उन्हें देरी से वेतन का भुगतान किया जा रहा है जिससे उन्हें अपने परिवार का खर्च उठाने के लिए बार-बार कर्ज लेना पड़ता है।
Jabalpur Bus Driver Strike: इसके साथ ही उन्होंने बस ड्राइवरों ने बताया कि ऐसी हालत में उनके लिए काम करना मुश्किल हो रहा है। शिकायत करने पर ऑपरेटर के द्वारा उन्हें नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जाती है। जबलपुर में मेट्रो बस का संचालन निजी बस ऑपरेटर के द्वारा किया जाता है। मेट्रो बस ड्राइवर और कंडक्टरों के हड़ताल पर चले जाने के बाद जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों ने निजी बस ऑपरेटर को इस समस्या को तुरंत दूर करने के आदेश दिए हैं।

Facebook



