Jabalpur Crime News: नाबालिग आरोपियों की गैंग का आतंक! भाजपा पार्षद से की मारपीट, फिर कार में की तोड़फोड़, इलाके में दहशत का माहौल
Jabalpur Crime News: नाबालिग आरोपियों की गैंग का आतंक! भाजपा पार्षद से की मारपीट, फिर कार में की तोड़फोड़, इलाके में दहशत का माहौल
Jabalpur Crime News/Image Source: IBC24
- जबलपुर में नाबालिगों का आतंक,
- भाजपा पार्षद पर हमला,
- पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल,
जबलपुर: Jabalpur Crime News:जबलपुर के रांझी क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है जहां नाबालिग आरोपियों की एक गैंग ने भाजपा के पार्षद निशांत झारिया पर हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब आरोपियों ने पार्षद से शराब पीने के पैसे मांगें। जब निशांत झारिया ने 2 हजार रुपए देने से इनकार किया तो नाबालिग आरोपी उस पर टूट पड़े।
Jabalpur Crime News: इन आरोपियों ने न केवल पार्षद से मारपीट की बल्कि उनकी कार में भी बुरी तरह तोड़फोड़ कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। भाजपा पार्षद ने इस पूरी घटना की शिकायत रांझी पुलिस थाने में दर्ज कराई है। राँझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि इलाके में नाबालिगों की एक गैंग सक्रिय है जिस पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
Jabalpur Crime News: साथ ही उन्होंने उन लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जो इन नाबालिग आरोपियों को संरक्षण देते हैं। इससे पहले भी नाबालिग आरोपियों की इसी गैंग ने एक पिता-पुत्र से सरेराह मारपीट की थी लेकिन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने से उनका हौसला बढ़ गया। पुलिस अब इन आरोपियों को पकड़ने और इलाके में कानून व्यवस्था कायम करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है।

Facebook



