Damoh News: गणेश चतुर्थी पर दिव्य चमत्कार! स्वप्न में खुदाई के संकेत, फिर मंदिर में प्रकट हुए भगवान गणेश और नंदी, भक्तों की भीड़ उमड़ी

Damoh News: गणेश चतुर्थी पर दिव्य चमत्कार! स्वप्न में खुदाई के संकेत, फिर मंदिर में प्रकट हुए भगवान गणेश और नंदी, भक्तों की भीड़ उमड़ी

Damoh News/image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दमोह के नरसिंहगढ़ मे स्थित नर्वदेश्वर मंदिर में चमत्कार
  • बावड़ी से प्रकट हुई भगवान गणेश और नंदी की प्राचीन प्रतिमाएं,
  • गणेश चतुर्थी पर दिव्य चमत्कार

दमोह: Damoh News: मध्यप्रदेश के दमोह मे गणेश चतुर्थी के दिन नरसिंहगढ़ के रामबाग स्थित प्राचीन नर्वदेश्वर मंदिर में अद्भुत घटना सामने आई। मंदिर परिसर के पास बनी प्राचीन बावड़ी की खुदाई के दौरान भगवान गणेश जी और नंदी महाराज की प्राचीन प्रतिमाएं प्राप्त हुईं।

Read More : पीएमटी फर्जीवाड़ा केस में बड़ा एक्शन, FIR के 10 साल बाद 122 आरोपियों पर चार्ज, जल्द होगी सुनवाई

Damoh News: मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि यह प्रतिमाएं तब मिलीं जब स्थानीय भक्त कैलाश मिश्रा को मिले एक दिव्य स्वप्न के बाद सुबह खुदाई का कार्य शुरू किया गया। जैसे ही प्रतिमाओं के मिलने की खबर फैली, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्त इसे ईश्वर का चमत्कार मानकर दर्शन के लिए पहुंचने लगे और जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

Read More : छत्तीसगढ़ में फर्जी अंकसूची से सरकारी नौकरी का खेल, स्कूल संचालक की बेटी गिरफ्तार, इस जगह बनाते थे फेक सर्टिफिकेट

Damoh News: गौरतलब है कि नर्वदेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पिछले दो वर्षों से जारी है। यह मंदिर लंबे समय तक खंडहर की स्थिति में रहा था, जिसकी हालत बेहद जर्जर हो चुकी थी। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग और संकल्प से मंदिर को पुनर्निर्मित किया जा रहा है। बतादे कि दो वर्ष पूर्व बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंदिर का भूमि पूजन कर जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया था। उन्होंने मंदिर निर्माण पूर्ण होने तक प्रतिदिन सुंदरकांड पाठ करने के लिए प्रेरित भी किया था।

Read More : बस्तर में निकली अनोखी अंतिम यात्रा, मुखिया के निधन के बाद गम नहीं, बाजे-गाजे के साथ भक्ति में डूबे थे लोग, वीडियो हो रहा वायरल

Damoh News: अब प्राचीन गणेश और नंदी की प्रतिमाएं मिलने से श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह कई गुना बढ़ गया है। प्रतिमाओं की विधि-विधान से मंदिर में स्थापना कर दी गई है। मंदिर परिसर में लगातार भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ का आयोजन किया जा रहा है और लोग इस घटना को दिव्य संयोग मानकर श्रद्धा से नतमस्तक हो रहे हैं।

"दमोह मंदिर में गणेश प्रतिमा" कैसे मिली?

यह प्रतिमा नर्वदेश्वर मंदिर परिसर में स्थित एक प्राचीन बावड़ी की खुदाई के दौरान मिली। स्थानीय भक्त कैलाश मिश्रा को एक "दिव्य स्वप्न" मिला, जिसके बाद खुदाई शुरू की गई।

"दमोह मंदिर में गणेश और नंदी की मूर्ति" कितनी प्राचीन है?

मूर्ति की सटीक उम्र की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार यह प्रतिमाएं शताब्दियों पुरानी हो सकती हैं क्योंकि यह प्राचीन बावड़ी में मिली हैं।

क्या "दमोह मंदिर में गणेश प्रतिमा मिलने" के बाद मूर्ति की स्थापना हुई?

हाँ, विधि-विधान से मूर्तियों की स्थापना कर दी गई है और मंदिर परिसर में अब नियमित पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन हो रहा है।

"दमोह मंदिर में प्राचीन मूर्ति" मिलने पर श्रद्धालुओं की क्या प्रतिक्रिया रही?

श्रद्धालु इसे दिव्य संयोग और भगवान का चमत्कार मान रहे हैं। दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच रहे हैं।

"दमोह में मिले गणेश-नंदी की मूर्ति" की खुदाई किसके नेतृत्व में हुई?

यह खुदाई स्थानीय ग्रामीणों और भक्त कैलाश मिश्रा के नेतृत्व में हुई, जिन्होंने सपने में मूर्ति मिलने की भविष्यवाणी की थी।

ताजा खबर