Jabalpur-Damoh New Highway: जबलपुर-दमोह नए हाइवे को मिली हरी झंडी, अब जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य, यात्रियों को खस्ताहाल सड़क से मिलेगी निजात
Jabalpur-Damoh New Highway: लंबे समय से कागजी प्रक्रिया में फंसा हुआ जबलपुर-दमोह मार्ग के निर्माण को अब हरी झंडी मिल गई है।
Jabalpur-Damoh New Highway | Source : IBC24
- लंबे समय से कागजी प्रक्रिया में फंसा हुआ जबलपुर-दमोह मार्ग के निर्माण को अब हरी झंडी मिल गई है।
- अब जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
- इस मार्ग से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को खस्ताहाल सड़क से निजात मिलेगी।
जबलपुर। Jabalpur-Damoh New Highway: लंबे समय से कागजी प्रक्रिया में फंसा हुआ जबलपुर-दमोह मार्ग के निर्माण को अब हरी झंडी मिल गई है। जिससे अब जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस मार्ग से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को खस्ताहाल सड़क से निजात मिलेगी। जबलपुर से दमोह तक इस सड़क का निर्माण नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा कराया जा रहा है जिसकी टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है और उम्मीद है कि जल्द ही इसका काम भी शुरू हो जायेगा।
इस सड़क का निर्माण तीन फेस में किया जायेगा जिसमें यातायात के दबाव को देखते हुए जबलपुर से कटंगी और अभाना से दमोह तक का मार्ग फोरलेन होगा। बाकी रानी दुर्गावती अभ्यारण से गुजरने वाला मार्ग टू लेन बनाया जाएगा। NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर अमृत लाल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट हाइवे से हैंड ओवर लेने के बाद इस सड़क का मरम्मत का कार्य करवाने के बाद अब मार्ग के नवनिर्माण प्रक्रिया में तेजी आई और बीते महीनों में मार्ग के यातायात दबाव का सर्वे करवाने के बाद विभाग ने इसे निर्माण की मंजूरी दी है। अब जल्द ही अब इस मार्ग के नव निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।
बता दें कि जबलपुर से दमोह को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग अपनी खस्ताहाल हालत के चलते लगातार विवादों में रहा। साल 2013 में जिस एस्सेल इंफ्रा कंपनी ने इस मार्ग को बनाया। उसने नियम और तय मानकों को दरकिनार करते हुए घटिया क्वालिटी का काम किया। खराब सड़क पर टोल टैक्स वसूली पर कई बार अलग अलग राजनैतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन और विरोध भी किया था। फिलहाल अब यह मार्ग NHAI के के हैंड ओवर है और जल्द ही यात्रियों बेहतर सड़क पर यात्रा कर पाएंगे।

Facebook



