Jabalpur News: धान-गेहूं के बाद अब मूंग खरीदी में घोटाला, फर्जी किसानों के नाम पर लाखों की हेराफेरी, जांच शुरू

Jabalpur News: धान-गेहूं के बाद अब मूंग खरीदी में घोटाला, फर्जी किसानों के नाम पर लाखों की हेराफेरी, जांच शुरू

Jabalpur News: धान-गेहूं के बाद अब मूंग खरीदी में घोटाला, फर्जी किसानों के नाम पर लाखों की हेराफेरी, जांच शुरू

Jabalpur News/Image Source: IBC24


Reported By: Dharam Goutam,
Modified Date: August 22, 2025 / 04:37 pm IST
Published Date: August 22, 2025 4:37 pm IST
HIGHLIGHTS

जबलपुर: Jabalpur News: जबलपुर में धान और गेहूं की खरीदी में हुए घोटाले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मूंग की खरीदी में भी घोटाले का मामला सामने आया है। शहपुरा ब्लॉक के मजीठा गांव स्थित MLT वेयरहाउस में फर्जी तरीके से मूंग की खरीदी कर लाखों रुपए के घोटाले की बात सामने आई है।

Read More : अब त्योहार में परेशान होंगे रेल यात्री! छत्तीसगढ़ में 75 ट्रेनों के 200 से ज्यादा फेरे रद्द, कई ट्रेनें डाइवर्ट

Jabalpur News: खरीदी हुई मूंग की ऑनलाइन एंट्री और भौतिक रूप में पाई गई मूंग में बड़ा अंतर पाया गया है। साथ ही कुछ फर्जी किसानों के नाम से भी एंट्री की गई है। शिकायत करने आए किसानों का कहना है कि इस घोटाले की वजह से वास्तविक किसान जिन्होंने अपनी मूंग और उड़द सरकार को बेची है उनका भुगतान रोक दिया गया है जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।

 ⁠

Read More : स्कूल में पढ़ाने की बजाय ये काम कर रहा था सहायक शिक्षक, जांच में हुआ चौकानें वाला खुलासा, शिक्षा विभाग ने तत्काल किया निलंबित

Jabalpur News: फिलहाल किसानों की शिकायत के बाद जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर इस घोटाले की जांच शुरू कर दी गई है। मामले पर अपर कलेक्टर मिशा सिंह का कहना है कि SDM के सामने सभी वास्तविक किसानों की पहचान कर सत्यापन किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में मूंग की कमी पाई गई है। साथ ही जिसने भी इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।