Jabalpur News: धान-गेहूं के बाद अब मूंग खरीदी में घोटाला, फर्जी किसानों के नाम पर लाखों की हेराफेरी, जांच शुरू
Jabalpur News: धान-गेहूं के बाद अब मूंग खरीदी में घोटाला, फर्जी किसानों के नाम पर लाखों की हेराफेरी, जांच शुरू
Jabalpur News/Image Source: IBC24
जबलपुर: Jabalpur News: जबलपुर में धान और गेहूं की खरीदी में हुए घोटाले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मूंग की खरीदी में भी घोटाले का मामला सामने आया है। शहपुरा ब्लॉक के मजीठा गांव स्थित MLT वेयरहाउस में फर्जी तरीके से मूंग की खरीदी कर लाखों रुपए के घोटाले की बात सामने आई है।
Jabalpur News: खरीदी हुई मूंग की ऑनलाइन एंट्री और भौतिक रूप में पाई गई मूंग में बड़ा अंतर पाया गया है। साथ ही कुछ फर्जी किसानों के नाम से भी एंट्री की गई है। शिकायत करने आए किसानों का कहना है कि इस घोटाले की वजह से वास्तविक किसान जिन्होंने अपनी मूंग और उड़द सरकार को बेची है उनका भुगतान रोक दिया गया है जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
Jabalpur News: फिलहाल किसानों की शिकायत के बाद जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर इस घोटाले की जांच शुरू कर दी गई है। मामले पर अपर कलेक्टर मिशा सिंह का कहना है कि SDM के सामने सभी वास्तविक किसानों की पहचान कर सत्यापन किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में मूंग की कमी पाई गई है। साथ ही जिसने भी इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



