Reported By: Vijendra Pandey
,Jabalpur News/Image Source: IBC24
जबलपुर: Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में नवरात्रि जैसे पर्व के दौरान एक ओर पुलिस प्रशासन कानून-व्यवस्था को लेकर सतर्कता के दावे कर रहा है, तो दूसरी ओर अपराधी सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताज़ा मामला शहर के आधारताल थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर से सामने आया है जहाँ भाजपा नेता की माँ चैन स्नैचिंग की शिकार हो गईं।
जानकारी के अनुसार भाजपा के मंडल अध्यक्ष अमित राय की माँ देवी दर्शन के लिए जयप्रकाश नगर स्थित दुर्गा मंदिर जा रही थीं। वे जैसे ही मंदिर की ओर पैदल बढ़ रही थीं तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। चेन की वज़न लगभग 25 ग्राम बताई जा रही है।
Jabalpur News: घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। राहत की बात यह है कि वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में दोनों आरोपियों की तस्वीरें स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं। आधारताल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।