Korba Accident News: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, खौफनाक हादसा CCTV में कैद, अनियंत्रित होकर पलटी खाई मारुति ऑल्टो

Korba Accident News: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, खौफनाक हादसा सीसीटीवी में कैद, अनियंत्रित होकर पलटी खाई मारुति ऑल्टो

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 02:20 PM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 02:21 PM IST

Korba Accident News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मारुति ऑल्टो ने बाइक सवार को टक्कर मारी,
  • कार अनियंत्रित होकर पलटी खाई,
  • सीसीटीवी में कैद हुआ कटघोरा हादसा,

कोरबा: Korba Accident News: कटघोरा थाना क्षेत्र के कारख़ाना एरिया में गुरुवार को तेज़ रफ़्तार कार मारुति ऑल्टो के-10 ने एक बाइक सवार को ज़ोरदार ठोकर मार दी। इस भीषण हादसे का पूरा दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि तेज़ रफ़्तार से आ रही कार अचानक सामने से गुजर रही बाइक को टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क पर दो बार पलटी खा गई। कार में महिला समेत तीन लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। वहीं बाइक चला रहा युवक बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस बिलासपुर रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान मोहनपुर निवासी के रूप में हुई है।

Korba Accident News: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ़्तार काफी ज़्यादा थी जिसकी वजह से वाहन चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और यह बड़ा हादसा हो गया। स्थानीय लोग लगातार इस मार्ग पर तेज़ रफ़्तार वाहनों से होने वाले खतरों को लेकर चिंता जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि कारख़ाना एरिया में स्पीड ब्रेकर और सख़्त निगरानी की ज़रूरत है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें

कोरबा कटघोरा हादसा कब हुआ और कहाँ?

कोरबा तेज़ रफ्तार कार दुर्घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के कारखाना एरिया में गुरुवार को हुई।

घायल युवक की पहचान क्या हुई है?

घायल युवक की पहचान मोहनपुर निवासी के रूप में हुई है और उसे गंभीर हालत में बिलासपुर के CIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की मुख्य वजह क्या बताई जा रही है?

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की अत्यधिक तेज़ रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटना हो गई।

पुलिस ने हादसे की जांच कैसे शुरू की?

पुलिस ने घटना स्थल का CCTV फुटेज जब्त कर गहन जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोग क्या मांग कर रहे हैं?

स्थानीय लोग इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और सख्त पुलिस निगरानी की मांग कर रहे हैं ताकि इस तरह के हादसे रोके जा सकें।