Jabalpur News: खाने की डिलीवरी के बहाने शराब की डिलीवरी! जबलपुर में रांझी पुलिस ने पकड़ा नकली डिलीवरी बॉय, खुलासा कर दिया सबको हैरान…

जबलपुर पुलिस की सतर्कता ने शहर में हो रही अवैध शराब तस्करी का नया तरीका उजागर कर दिया है। आरोपी युवक खुद को फूड डिलीवरी एजेंट बताकर शराब की बड़ी खेप सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने जब फूड डिलीवरी बैग की तलाशी ली तो उसमें खाने की जगह शराब की बोतलें रखी मिलीं।

Jabalpur News: खाने की डिलीवरी के बहाने शराब की डिलीवरी! जबलपुर में रांझी पुलिस ने पकड़ा नकली डिलीवरी बॉय, खुलासा कर दिया सबको हैरान…

jabalpur news/ image source: IBC24

Modified Date: October 28, 2025 / 12:03 pm IST
Published Date: October 28, 2025 12:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जबलपुर में फूड डिलीवरी बॉय बनकर शराब की तस्करी करते युवक को पुलिस ने पकड़ा।
  • आरोपी ने स्विगी की ड्रेस पहनकर चकमा देने की कोशिश की।
  • फूड डिलीवरी बॉक्स से 339 पाव अवैध शराब की बोतलें बरामद हुईं।

Jabalpur News: जबलपुर: जबलपुर में पुलिस ने एक अनोखे तरीके से चल रही शराब तस्करी का खुलासा किया है। मामला रांझी थाना क्षेत्र का है, जहाँ एक युवक फूड डिलीवरी बॉय बनकर शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने जब युवक को रोका और जांच की, तो उसके फूड कंटेनर से 339 पाव अवैध शराब की बोतलें बरामद हुईं। आरोपी युवक स्विगी की यूनिफॉर्म पहनकर शराब की सप्लाई कर रहा था, जिससे किसी को शक न हो सके।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

Jabalpur News: रांझी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया और वाहन से शराब की पूरी खेप ज़ब्त कर ली। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किन इलाकों में शराब की सप्लाई करता था और इसके पीछे कौन-सा गिरोह काम कर रहा है।

जांच में क्या पता चला ?

Jabalpur News: प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी लंबे समय से इस तरीके से शराब सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब को होम डिलीवरी के बहाने ग्राहकों तक पहुंचाता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि उसके साथ और कौन-कौन लोग इस अवैध कारोबार में शामिल हैं।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें :-

Free Fire Max Codes Today: गेमिंग का मजा होगा दोगुना! 28 अक्टूबर के Free Fire Max कोड्स से पाएं फ्री डायमंड्स और वेपन्स

Free Fire Max Codes Today: गेमिंग का मजा होगा दोगुना! 28 अक्टूबर के Free Fire Max कोड्स से पाएं फ्री डायमंड्स और वेपन्स


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।