Jabalpur News/ image source: IBC24
Jabalpur News: जबलपुर: जबलपुर में 16 नवंबर को मिली अज्ञात महिला की लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पनागर थाना क्षेत्र के नरगवां गांव में मिले इस शव की पहचान और हत्या की वजह सामने आने के बाद पूरा मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ पाया गया।
Jabalpur News: पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश करते हुए मृतका के भतीजे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भतीजा लंबे समय से जमीन-बंटवारे को लेकर महिला से विवाद में था, जिस कारण उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
16 नवंबर को ग्रामीणों ने नरगवां गांव के पास खेतों के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव देखा था, जिसके बाद तुरंत पनागर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शरीर पर चोटों के निशान पाए, जिससे हत्या की आशंका मजबूत हुई। शुरुआत में महिला की पहचान नहीं हो सकी, जिसके चलते पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के साथ-साथ आसपास के गांवों में गुमशुदगी की जानकारी जुटाना शुरू किया।
Jabalpur News: कई दिनों की जांच और घर-घर पहचान अभियान के बाद पुलिस मृतका तक पहुंचने में सफल रही। शव की पहचान गांव की ही एक 55 वर्षीय महिला के रूप में हुई। मामले की तह तक पहुंचने के बाद पुलिस को पता चला कि मृतका का अपने भतीजे के साथ लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी भतीजा जमीन के बंटवारे को लेकर लगातार तनाव में था और इसी वजह से वह महिला से गुस्सा रखता था।
Jabalpur News: आरोपी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही संपत्ति विवाद को लेकर उसकी अपनी चाची से तीखी बहस हुई थी। उसने गुस्से में आकर महिला को रास्ते में रोका, विवाद बढ़ा, और उसने हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए उसने शव को गांव के सुनसान हिस्से में फेंक दिया, ताकि इसे साधारण अपराध या दुर्घटना दिखाया जा सके।