Jabalpur News: जबलपुर में सरपंच पर अज्ञात बदमाशों ने की गोलीबारी, पेट में लगी गोली, हालत गंभीर…
जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के बिलखरवा गांव के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
jabalpur news / image source: IBC24
- जबलपुर में सरपंच पर गोलीबारी
- पेट में लगी गोली, हालत गंभीर
- बिलखरवा गांव के पास हुई घटना
Jabalpur News: जबलपुर: जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के बिलखरवा गांव के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने एक बार फिर कानून की ताकत को चुनौती देते हुए सरपंच पर गोली चला दी। इस हमले में सरपंच के पेट में गोली लगी है, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
यह है पूरा मामला
घटना उस समय हुई जब सरपंच बिलखरवा गांव के पास स्थित एक ढाबे के बाहर थे। अचानक कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे और बिना किसी चेतावनी के सरपंच पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली सीधे उनके पेट में लगी, जिससे वहां मौजूद लोग दहल गए। इस बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल सरपंच को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया
Jabalpur News: मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सुराग तलाशना शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारी घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में लगे हुए हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह हमला किसी निजी विवाद या स्थानीय जमीन-जायदाद के कारण हो सकता है, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट मकसद सामने नहीं आया है।
ग्रामीण भी इस घटना से बेहद चिंतित
Jabalpur News: सरपंच के समर्थक और ग्रामीण भी इस घटना से बेहद चिंतित हैं और उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। ग्राम सभा के लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं और स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की अपील कर रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



