रायपुर: CG congress president News , प्रदेश कांग्रेस नेताओं को इंतजार है नए जिलाध्यक्षों की सूची का…ऑब्जर्वर्स ने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद फायनल नामों की लिस्ट बनाई..केंद्रीय नेताओं ने दिल्ली में PCC के वरिष्ठों से इस पर सहमति बनाई…लेकिन क्या वाकई एकमत-सहमति बन पाई है…इसी बीच दावेदारों ने अपना दर्द सार्वजनिक करना शुरू कर दिया है…धोखा, गद्दार, नमकहराम जैसे तीखे शब्दों से बिना नाम लिए अपनों पर वार किए जा रहे हैं…बीजेपी इसे कांग्रेस की असलियत बता रही है तो कांग्रेस फिलहाल सफाई की मुद्रा में है…तो इस असंतोष, रोष और पोस्ट पर क्या है नेताओं की सफाई…ध्यान से सुनकर फैसला कीजिएगा..
छत्तीसगढ़ में जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी होने का इंतजार कर रहे दावेदार अब संभावित नामों की अटकलों के बीच बेचैन और बेसब्र हो चले हैं…एक तरफ दिल्ली में AICC ऑब्जर्वर्स की प्रदेश विजिट के बाद बनाई गई संभावितों की लिस्ट पर…एक्सरसाइज काफी तेज है…केंद्रीय नेताओं राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी पायलट ने…दिल्ली बुलाए गए PCC नेताओं से वन टू वन बात कर रायशुमारी करते हुए सहमति बनाई…
तो इधऱ सोशल मीडिया पर रायपुर शहर से कांग्रेस जिला अध्यक्ष के दावेदार श्रीकुमार मेनन का दर्द छलक पड़ा….मेनन ने पोस्ट कर लिखा- “किसी ने पूछा कि आप इतना धोखा कैसे सह सकते हो ,धोखा वो भी अपने लोगों से, तो मैंने कहा धोखा तो नमकहराम और गद्दार करते हैं “…बड़ी बात ये अकेले मेनन ही असंतुष्ट नहीं है इसके पहले भी कांग्रेस नेता शिव सिंह ठाकुर सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर कर चुके हैं…हालांकि जब बात बढ़ी तो खुद मेनन और कांग्रेसियों ने सफाई में कहा कि ये बातें तो उन्होंने अपने कारोबार को लेकर लिखीं थीं…।
कांग्रेसी लाख सफाई दें लेकिन कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर खिंचीं तलवारों पर बीजेपी को चुटकी लेने का मौका मिला है…भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई भी काम बिना लड़ाई-झगड़े या कुर्सी तोड़े नहीं होता…।
फिलहाल, जानकारी कि मुताबिक रायपुर शहर जिला से 6 लोगों की संभावित सूची में सुबोध हरितवाल , श्रीकुमार मेनन ,दीपक मिश्रा , अजय साहू और कन्हैया अग्रवाल का नाम शामिल है । इसी तरह रायपुर जिला ग्रामीण से प्रवीण साहू , उद्योराम वर्मा , पप्पू बंजारे , नागभूषण राव ,राम डिडलानी का नाम सामने आया है…कांग्रेस ने दावा किया था कि अबकी बार वरिष्ठ नेताओं के पसंद से नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की पसंद का जिला अध्यक्ष चुना जाएगा…इसके लिए पार्टी ने प्रदेश में संगठन सृजन अभियान भी चलाया…मगर मौजूदा स्थिति देख सवाल उठ रहा है कि क्या कांग्रेस के बारे में बीजेपी के आरोप सही हैं…?
read more: संप्रभुता, अहस्तक्षेप और नैतिक जिम्मेदारी भारत के मानवीय रुख का मार्गदर्शन करती है: अनुराग ठाकुर