Bhopal News: खबर का बड़ा असर…भोपाल में मासूमों की आंखों की रोशनी छीनने वाला खौफनाक ‘कार्बाइड गन’ का पर्दाफाश, ADM ने जारी किया सख्त कड़ा आदेश…

भोपाल से आईबीसी 24 की खबर ने हाल ही में एक गंभीर समस्या को उजागर किया है, जिसने प्रशासन को कड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है।

Bhopal News: खबर का बड़ा असर…भोपाल में मासूमों की आंखों की रोशनी छीनने वाला खौफनाक ‘कार्बाइड गन’ का पर्दाफाश, ADM ने जारी किया सख्त कड़ा आदेश…

Bhopal News/ image source: IBC24

Modified Date: October 23, 2025 / 11:47 pm IST
Published Date: October 23, 2025 11:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कार्बाइड गन के कारण भोपाल में 150 से अधिक लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी खोई
  • ADM ने इस खतरनाक उपकरण पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया
  • आईबीसी 24 ने इस मुद्दे की गंभीर पड़ताल की और खबर को प्राथमिकता दी

Bhopal News: भोपाल: भोपाल से आईबीसी 24 की खबर ने हाल ही में एक गंभीर समस्या को उजागर किया है, जिसने प्रशासन को कड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। पिछले तीन दिनों में आईबीसी 24 ने ‘कार्बाइड गन’ नामक अवैध और खतरनाक उपकरण की बढ़ती घटनाओं की पड़ताल की। इस खबर के बाद मध्य प्रदेश के भोपाल में ADM ने इसे प्रतिबंधित करने का आदेश जारी कर दिया है।

क्या है कार्बाइड गन ?

Bhopal News: कार्बाइड गन, जिसे ‘देसी पटाखा गन’ या ‘जुगाड़ी बम’ के नाम से भी जाना जाता है, बच्चों और आम लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। यह उपकरण तेज आवाज के साथ-साथ गंभीर चोटें भी पहुंचा रहा है, खासकर बच्चों की आंखों को। भोपाल में अकेले डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है, जिससे इस मुद्दे की गंभीरता सामने आई है।

यह खतरनाक उपकरण देश के कई राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में फैला हुआ है और इसे सार्वजनिक जगहों पर उपयोग किया जा रहा है। बच्चों के लिए यह एक जहर बन चुका है क्योंकि इसके कारण उनकी आंखों में गंभीर चोटें आई हैं, जिससे कुछ मामलों में स्थायी दृष्टिहीनता भी हुई है।

 ⁠

IBC24 ने प्राथमिकता से दिखाई थी खबर

Bhopal News: आईबीसी 24 की इस खबर को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार्बाइड गन के उपयोग और बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। ADM के आदेश के अनुसार, अब इसके सार्वजनिक उपयोग या बिक्री पर सख्त कार्रवाई होगी।

इन्हें भी पढ़ें :- 

Rohini Ghavari ने शुरू किया चंद्रशेखर आजाद को एक्सपोज करने का काउंटडाउन, 1 करोड़ का इनाम भी रखा

Khandwa News: खंडवा में मचा हड़कंप! तेज़ रफ्तार बस बेकाबू होकर होटल में घुसी, चीख-पुकार से गूंजा इलाका, 15 से ज़्यादा लोग बुरी तरह घायल…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।