Maithili Thakur Bihar Election: लोक-गायिका मैथिलि ठाकुर का विधानसभा चुनाव लड़ना तय!.. बताया, कहां से करना चाहेंगी उम्मीदवारी, खुद सुनें क्या कहा..
मैथिलि ठाकुर ने पिछले दिनों भाजपा नेता विनोद तावड़े और नित्यानंन्द राय से भेंट की थी। इस भेंट-मुलाकात के बाद चुनाव लड़ने की अटकलों को और भी मजबूती मिलने लगी। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने इस मुलाकात के बाद एक दिलचस्प ट्वीट भी किया।
Maithili Thakur Bihar Election || Image- IBC24 News File
- मैथिली ठाकुर चुनाव लड़ने को तैयार
- गांव की सीट पर नजर
- बीजेपी नेताओं से की मुलाकात
Maithili Thakur Bihar Election: जबलपुर: लोक-गायिका के तौर पर देश, प्रदेश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली महज 25 साल की मैथिलि ठाकुर अब चुनावी रण में उतरकर किस्मत आजमाएगी। जबलपुर में जारी नर्मदा महोत्सव में प्रस्तुति के बाद मीडियाकर्मियों से हुई बातचीत में मैथिलि ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने साफ़ किया है कि, वह अपने गाँव के क्षेत्र में जाना चाहेगी, जहाँ से उनका जुड़ाव है। हालांकि यह साफ़ नहीं है कि, वह किस सीट और किस पार्टी से किस्मत आजमाएगी। उन्होंने कहा है कि, वह रोमांचित है लेकिन किसी चीज की पुष्टि अभी नहीं हुई है।
गाँव को बताया अपना पसंदीदा इलाका
मैथिलि ने कुछ दिन पहले भाजपा के दो बड़े नेता विनोद तावड़े और नित्यानंद राय से भी भेंट-मुलाक़ात की थी। इसका जिक्र करते हुए बताया कि, उन्हें बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलने का मौका मिला है और उनके साथ काफी बातचीत हुई। जहां तक चुनाव लड़ने का सवाल है तो इसके लिए वह अपने गाँव के क्षेत्र को चुनेगी। इससे उन्हें लोगों को जानने और समझने का मौक़ा मिलेगा। इस बातचीत से यह भी तय हो गया कि, मैथिलि ठाकुर विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए पूरी तरह इच्छुक है। मैथिलि ने इस बात का खुलासा नहीं किया वह किस पार्टी से लड़ेंगी और आने वाले दिनों में किस पार्टी की सरकार बिहार में बननी चाहिए। आप भी सुनें मैथिलि ने क्या कहा
🚨 HUGE STATEMENT 🚨
MAITHILI THAKUR : “I would like to contest from my home Village in Madhubani if given ticket” 🙏
pic.twitter.com/X9OOnsCGy2— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) October 7, 2025
IBC24 पर की जबलपुर की तारीफ
Maithili Thakur Bihar Election: मैथिली ठाकुर ने IBC24 से भी विशेष बातचीत की है। उन्होंने बताया कि उन्हें मध्यप्रदेश और खासकर संस्कारधानी जबलपुर से खास लगाव है। वहीं हाल ही में बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ने के सवाल पर मैथिली ठाकुर काफी एक्साइटेड होते जवाब दिया। मैथिली ठाकुर ने कहा कि आगे जो भी फैसला होगा वो सबके सामने होगा और अभी तो सिर्फ ये चर्चाएं है जो भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगा उसका उन्हें भी इंतजार है।
की थी भाजपा के बड़े नेताओं से भेंट
बता दें कि, मैथिलि ठाकुर ने पिछले दिनों भाजपा नेता विनोद तावड़े और नित्यानंन्द राय से भेंट की थी। इस भेंट-मुलाकात के बाद चुनाव लड़ने की अटकलों को और भी मजबूती मिलने लगी। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने इस मुलाकात के बाद एक दिलचस्प ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, “वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं।”
Maithili Thakur Bihar Election: उन्होंने आगे बताया “आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें। बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर जी को अनंत शुभकामनाएँ!”
जो लोग बिहार के लिए बड़े सपने देखते हैं, उनके साथ हर बातचीत मुझे दूरदृष्टि और सेवा की शक्ति की याद दिलाती है। हृदय से सम्मानित और आभारी हूँ। 🙏✨
श्री नित्यानंद राय जी एवं श्री विनोद श्रीधर तावड़े जी 🙏 https://t.co/o6PBAVJaEJ— Maithili Thakur (@maithilithakur) October 5, 2025
READ ALSO: 2 चरण में चुनाव..किसका चलेगा दांव? NDA या महागठबंधन..कौन जीतेगा रण? देखिए पूरी रिपोर्ट

Facebook



