International Yoga Day 2023: बच्चों को योगासन सिखा रही मोटू-पतलू की जोड़ी, इस वजह से किया जा रहा खास आयोजन

Motu and Patlu were seen doing yoga with children बच्चों को योगासन सिखा रही मोटू-पतलू की जोड़ी, इस वजह से किया जा रहा खास आयोजन

  •  
  • Publish Date - June 20, 2023 / 01:49 PM IST,
    Updated On - June 20, 2023 / 01:49 PM IST

Motu and Patlu were seen doing yoga with children before International Yoga Day

जबलपुर। मशहूर कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू ने जब योग के कठिन आसनों का प्रदर्शन किया तो हर कोई तालियां बजाने पर मजबूर हुआ। कल 21 जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य समारोह के लिए बच्चों को प्रेरित करने के लिए मशहूर कार्टून कैरेक्टर मोटू पतलू की जोड़ी भी संस्कारधानी पहुंची है।

Read More: ‘मेड इन इंडिया’ कार का स्टाइलिश लुक आया सामने, शानदार डिजाइन के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स 

बच्चों के साथ मोटू-पतलू ने किया योगाभ्यास

नर्मदा तट गौरी घाट में सैकड़ों बच्चों के साथ मोटू-पतलू ने भी योग के कठिन आसनों का प्रदर्शन किया और बच्चों से आह्वान किया कि अगर खुद को स्वस्थ रखना है तो योग से नाता जोड़ना होगा। इस दौरान कभी नर्मदा नदी में नाव पर तो कभी तट पर प्रतिभागी बच्चों के साथ मोटू-पतलू की जोड़ी ने योग का अभ्यास किया।

Read More: DFO मैडम ने जमकर की बकरा-चिकन पार्टी, रेंजर ने मांगे पैसे तो बोलीं- नहीं देती जो करना है कर लो 

कल देशभर में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

21 जून यानी कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश का मुख्य आयोजन इस बार संस्कारधानी जबलपुर में होने जा रहा है। इसके लिए बच्चों को प्रेरित करने के लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और जिला प्रशासन के द्वारा निकलोडियन चैनल में प्रसारित होने वाले मोटू पतलू सीरियल की हिट जोड़ी मोटू-पतलू को भी बुलाया गया है। चिकित्सकों ने बच्चों से अपील की है, कि अगर वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे तो बीमारियों से हमेशा के लिए बचे रहेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें