Jabalpur News: रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सांसद आशीष दुबे, खराब कुर्सियां देख अधिकारियों को लगाई फटकार, रेलयात्रियों से भी लिया फीडबैक

Jabalpur News: रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद आशीष दुबे, खराब कुर्सियां देख अधिकारियों को लगाई फटकार, रेलयात्रियों से भी लिया फीडबैक

  • Reported By: Vijendra Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 07:09 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 07:09 PM IST

Jabalpur News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सांसद आशीष दुबे ने रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया।
  • वेटिंग रूम में ख़राब कुर्सियां देख अधिकारियों को फटकार लगाई।
  • कहा- विकसित भारत का प्रतिमान गढ़ेंगे रेलवे स्टेशन ।

जबलपुर। Jabalpur News:  केन्द्र सरकार करीब 300 करोड़ रुपयों की लागत से जबलपुर के रेलवे स्टेशन का री-डैवलपमेंट कर रही है। इसमें जबलपुर स्टेशन परिसर में 12 मीटर चौड़ा रूफ प्लाजा, 2 नए प्लेटफॉर्म के निर्माण सहित सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार किया जाना है। ऐसे में जबलपुर के सांसद आशीष दुबे ने स्टेशन के री-डैवलपमेंट वर्क की स्थिति जानने के लिए आज रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया।

Read More: Today Gold Rate: गहने खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, आज सोने की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, चांदी भी हुआ सस्ता

सांसद आशीष दुबे ने जबलपुर रेलवे स्टेशन के विस्तार से जुड़े पूरे प्रोजेक्ट की बारीकी और उसमें चल रहे काम का मुआयना किया। इतना ही नहीं सांसद ने एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पूरा पैदल चलकर यहां यात्री सुविधाओं का जायज़ा लिया और स्टेशन में यात्रियों से बातचीत करते हुए उनसे फीडबैक भी लिया। इस दौरान जब सांसद स्लीपर वेटिंग रुम का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें कुर्सियों की स्थिति खराब मिली। इस पर सांसद ने जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों को फटकार लगाई और वेटिंग रुम की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।

Read More: Bilaspur News: मानसून को लेकर निगम की तैयारियां अधूरी, पहली बारिश में ही जलमग्न हुई सड़कें, मेयर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Jabalpur News: सांसद आशीष दुबे ने कहा कि, रीडैवलप्ड रेल्वे स्टेशन विकसित भारत का बड़ा प्रतिमान गढेंगे और रीडैवलपमेंट के बाद जबलपुर का रेलवे स्टेशन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की टक्कर का दिखेगा। उन्होंने माना कि, औचक निरीक्षण में उन्हें कई कमियां भी दिखी जिस पर उन्होने अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए हैं।