Home » Madhya Pradesh » Over Rate in Liquor Shop: Liquor was being sold at over rate, 21 contractors fined Rs 1 crore, now rate list and QR code will be installed at every shop
Over Rate in Liquor Shop: ओवर रेट में बिक रही थी शराब, 21 ठेकेदारों पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना, अब हर दुकान पर लगेगा रेट लिस्ट और QR कोड
ओवर रेट में बिक रही थी शराब, 21 ठेकेदारों पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना...Over Rate in Liquor Shop: Liquor was being sold at over rate
Publish Date - June 20, 2025 / 09:52 PM IST,
Updated On - June 20, 2025 / 09:52 PM IST
Over Rate in Liquor Shop | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
जबलपुर में शराब की ओवरप्राइसिंग,
शराब ठेकेदारों पर पड़ गई भारी,
21 ठेकेदारों पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना,
जबलपुर: Over Rate in Liquor Shop: शराब दुकानों से एमआरपी से ऊपर दाम पर शराब बेचने का खुलासा होने पर कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। इसमें 21 शराब ठेकेदारों पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Over Rate in Liquor Shop: इसके साथ ही शासन के निर्देश पर सभी शराब दुकानों में शराब की रेट लिस्ट और ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड चस्पा करवाए जा रहे हैं। बता दें कि जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने हाल ही में शराब दुकानों की जांच करवाई थी जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारियों को ग्राहक बनाकर शराब दुकानों में भेजा गया था।
Over Rate in Liquor Shop: जांच में शामिल 22 दुकानों में से 21 दुकानों में शराब की ओवरप्राइसिंग पकड़ी गई थी। इसके अलावा शराब की ओवरप्राइसिंग को लेकर हाल ही में एक याचिका भी जबलपुर हाईकोर्ट में दायर हुई थी जिस पर कोर्ट ने राज्य सरकार और आबकारी विभाग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
शराब दुकानों में ओवरप्राइसिंग का मतलब है कि शराब की कीमत एमआरपी (Maximum Retail Price) से अधिक वसूलना।
शराब की ओवरप्राइसिंग पर आबकारी विभाग क्या कार्रवाई करता है?
आबकारी विभाग ओवरप्राइसिंग की शिकायत मिलने पर जांच करता है और दोषी पाए जाने पर जुर्माना लगाकर कानूनी कार्रवाई करता है।
जबलपुर में शराब दुकानों की ओवरप्राइसिंग के खिलाफ क्या कदम उठाए गए हैं?
जबलपुर में कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने 21 शराब ठेकेदारों पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और सभी दुकानों में रेट लिस्ट और क्यूआर कोड लगवाए जा रहे हैं।
शराब दुकानों पर ऑनलाइन पेमेंट कैसे होगा?
सरकार ने निर्देश दिए हैं कि सभी शराब दुकानों पर क्यूआर कोड चस्पा किया जाएगा जिससे ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।
अगर मुझे शराब की ओवरप्राइसिंग का पता चले तो क्या करूं?
आप आबकारी विभाग को शिकायत कर सकते हैं ताकि विभाग मामले की जांच कर सके और आवश्यक कार्रवाई कर सके।