Viral Video: वर्दी वाले गुंडे! पुलिस आरक्षकों ने तोड़ी गरीबों की दुकान, अवैध धंधों में फंसाने की भी दी धमकी, वायरल हुआ वीडियो…
Police ki dadagiri ka Viral Video | वायरल वीडियो : वर्दी वाले गुंडे! पुलिस आरक्षकों ने तोड़ी गरीबों की दुकान, अवैध धंधों में फंसाने की भी दी धमकी
वायरल वीडियो: अभिषेक शर्मा/जबलपुर। मध्यप्रदेश पुलिस का एक ऐसा चेहरा सामने आया है, जिसने कि हर कोशिश को सोचने पर मजबूर कर दिया है, कि आखिर ये कैसा वर्दी का घमंड है कि सड़क किनारे लगी एक गरीब की दुकान को लात मारकर तोड़ दिया। दरअसल घटना जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र की है। जहां पर एक सब इंस्पेक्टर और उसके साथ आए दो पुलिस आरक्षकों ने खुद को सिंघम समझते हुए एक युवक की सड़क किनारे लगने वाली दुकान को तोड़ दिया।
हालांकि वर्दी वालों की इस गुंडागर्दी की तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें सब इंस्पेक्टर चद्रभान सिंह और गोरखपुर थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक सड़क किनारे लगी पानी पाउच और स्नैक्स की दुकान को तोड़ते दिखाई दे रहे है। पीड़ित दुकान संचालक का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर और उसके साथी 20 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। लेकिन जब उसने रुपए नहीं दिए तो इन पुलिस वालों ने अवैध धंधे में फ़साने की धमकी देते हुए दुकान में तोड़फोड़ कर दी।
वायरल वीडियो: वर्दी वालों के कहर से परेशान दुकान संचालक पीयूष सोनकर ने पुलिस के आला अधिकारियों से मामले की शिकायत के साथ एक सीडी भी सौंपी है जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच गोरखपुर सीएसपी को सौंपी है,एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है जांच के बाद दोषी पाए गए पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



