Jabalpur to ‘Jabalipuram’: लोकसभा चुनाव से पहले बदल सकता है जबलपुर का नाम, संकल्प पारित

Jabalpur to 'Jabalipuram': लोकसभा चुनाव से पहले बदल सकता है जबलपुर का नाम Resolution passed to change the name of Jabalpur to 'Jabalipuram'

Jabalpur to ‘Jabalipuram’: लोकसभा चुनाव से पहले बदल सकता है जबलपुर का नाम, संकल्प पारित

Jabalpur to 'Jabalipuram'

Modified Date: March 5, 2024 / 07:45 pm IST
Published Date: March 5, 2024 7:45 pm IST

Jabalpur to ‘Jabalipuram’: जबलपुर। बीजेपी की सरकार में स्टेशनों से लेकर शहरों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। वहीं, लोकसभा चुनाव भी सामने है। कुछ ही दिनों के अंदर लोकसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान हो जाएंगा। इसी बीच मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जबलपुर का नाम बदलने का संकल्प पारित हो गया है।

Read more: लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद को बड़ा झटका, इस मामले में दोषी करार, सजा पर कल होगा फैसला 

मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर का नाम बदलकर ‘जाबालिपुरम’ करने का संकल्प पारित किया गया है। बता दें कि मेयर इन काउंसिल की बैठक में ये निर्णय लिया गया है। पूर्व महापौर सुशीला सिंह के कार्यकाल में भी ये संकल्प पारित हुआ था, जिसके बाद जबलपुर का नाम बदलने का संकल्प एमआईसी ने फिर पारित किया है।

Read more: कल बुधवार को बन रहा बुधादित्य योग, इन तीन राशियों पर बरसेगी गणपति की कृपा 

इस मामले में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, कि जबलपुर नाम का अपभ्रंश मुगलकाल से चला आ रहा है। जबलपुर अब ऋषि जाबालि की धरती जाबालिपुरम के नाम से जाना जाए। CM मोहन यादव से जबलपुर का नाम जाबालिपुरम रखने की मांग की जाएंगी। महापौर ने कहा, कि जल्द साधु संतों के साथ एमआईसी का संकल्प लेकर CM से मांग होगी।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में