ईओडब्ल्यू के चंगुल में ऐसे फंसे ‘घोटालेबाज बिशप’, जांच एजेंसी लगातार कर रही थी ट्रेस, कई राजों से उठ सकता है पर्दा
Bishop arrested: ईओडब्ल्यू के चंगुल में ऐसे फंसे 'घोटालेबाज बिशप', जांच एजेंसी लगातार कर रही थी ट्रेस, कई राजों से उठ सकता है पर्दा
Bishop arrested: जबलपुर। चर्च ऑफ नार्थ इंडिया की अरबों की बेशकीमती जमीनों की हेरा फेरी के घोटाले में फंसे जबलपुर के बिशप पीसी सिंह को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। जर्मनी से जैसे ही बिशप पीसी सिंह भारत पहुंचे तब से ही जांच एजेंसियां उसे लगातार ट्रैक कर रही थी। दिल्ली और बेंगलुरु होते हुए पीसी सिंह की नागपुर में जैसे ही आमद हुई तभी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ के की मदद से जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने बिशप को दबोच लिया। नागपुर से हिरासत में लेने के बाद बिशप को जांच टीम जबलपुर लेकर पहुंची जहां लगातार पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस विधायक के एक जैसे स्वर, सरकार को नहीं देना चाहते ये जानकारी, जानें क्या है पूरा मामला
एक के बाद एक खुली परतें
Bishop arrested: दरअसल स्कूल फीस के करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपए के गबन के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों के राडार पर आए बिशप पीसी सिंह के खिलाफ जब जांच की गई तो एक के बाद एक कई घपले और घोटालों का खुलासा हुआ। ईओडब्ल्यू के शिकंजे में फंसे बिशप पीसी सिंह से जांच टीम लगातार जमीनों की हेराफेरी फीस के गबन, करोड़ों की रकम के दुरुपयोग, फ़र्ज़ी संस्थाओं के संचालन के अलावा खुद को द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बनने जैसे अहम मसलों पर सुराग हासिल की रही है।
ये भी पढ़ें- कूनो पालपुर के विस्थापित ग्रामों को दिया जाएगा राजस्व ग्राम का दर्जा, युवाओं के लिए भी सीएम का बड़ा ऐलान
कई राज से उठ सकता है पर्दा
Bishop arrested: माना जा रहा है कि ईओडब्ल्यू की पूछताछ में कई ऐसे राज भी सामने आएंगे जो अब तक सबकी नजरों से छुपे हुए थे। अब तक की पूछताछ में बिशप ने क्या-क्या राज उगला है इसके बारे में फिलहाल अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। जबलपुर के ईओडब्ल्यू के एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत के मुताबिक बिशप पीसी सिंह से कई बिंदुओं पर पूछताछ चल रही है। गौरतलब है कि बिशप पीसी सिंह के द्वारा किए गए घोटालों की जांच में सामने आ रहे खुलासों को देखते हुए सीएम शिवराज ने भी पूरे मामले की गहराई से जांच के निर्देश दिए थे। लिहाजा अब इस पूरे प्रकरण की जांच में अधिकारी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं और दस्तावेजों की पड़ताल से लेकर जांच की पूरी प्रक्रिया पर आला अधिकारी नजरें गड़ाए हुए हैं।

Facebook



