मप्र के झाबुआ में एसएसटी ने प्राइवेट बस से 1.38 करोड़ रुपये नकद और चांदी जब्त की |

मप्र के झाबुआ में एसएसटी ने प्राइवेट बस से 1.38 करोड़ रुपये नकद और चांदी जब्त की

मप्र के झाबुआ में एसएसटी ने प्राइवेट बस से 1.38 करोड़ रुपये नकद और चांदी जब्त की

:   Modified Date:  April 6, 2024 / 06:37 PM IST, Published Date : April 6, 2024/6:37 pm IST

झाबुआ (मप्र), छह अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में चुनाव आयोग की ‘स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी)’ ने शनिवार तड़के एक निजी बस से 1.38 करोड़ रुपये नकद और 22.3 किलोग्राम चांदी जब्त की । पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने एक विज्ञप्ति में कहा कि मध्य प्रदेश-गुजरात सीमा पर पिटोल में एक चेकपोस्ट पर देर रात करीब दो बजे बस में नकदी और चांदी मिली।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि जब बस को रोका गया तब वह इंदौर से राजकोट (गुजरात) जा रही थी और उसकी तलाशी लेने पर टीम को एक बैग मिला जिसमें 1.38 करोड़ रुपये की नकदी और 22.3 किलोग्राम चांदी थी।

विज्ञप्ति के अनुसार बस चालक राधेश्याम हिरवे और योगेश दादोरे ने नकदी और चांदी के बारे में किसी भी जानकारी से इनकार किया तथा किसी भी यात्री ने कीमती सामान का दावा नहीं किया।

एसएसटी का गठन आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है।

जब्त की गई नकदी को झाबुआ के जिला कोषागार में रखा गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers