Jabalpur News: राम भक्ति में डूबे ये भक्त, रामायण का पाठ करने का लिया अनोखा संकल्प, सिर पर रामचरितमानस लेकर पैदल निकले अयोध्या की ओर |

Jabalpur News: राम भक्ति में डूबे ये भक्त, रामायण का पाठ करने का लिया अनोखा संकल्प, सिर पर रामचरितमानस लेकर पैदल निकले अयोध्या की ओर

Jabalpur News: राम भक्ति में डूबे ये भक्त, रामायण का पाठ करने का लिया अनोखा संकल्प, सिर पर रामचरितमानस लेकर पैदल निकले अयोध्या की ओर

Edited By :   |  

Reported By: Dharam Goutam

Modified Date:  February 1, 2024 / 05:25 PM IST, Published Date : February 1, 2024/5:18 pm IST

जबलपुर।Jabalpur News:  कहते हैं कि इंसान यदि किसी संकल्प को करने की बात मन में ठान ले तो वह उसे पूरा कर ही लेता है और ऐसे ही एक राम भक्त ने अपने सिर पर रामचरितमानस रखकर अयोध्या तक की पैदल यात्रा का संकल्प लिया और आज वे उस यात्रा में निकल भी गए। 22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। हजारों साधु संतों और मेहमानों की उपस्थित में यह आयोजन हुआ था और प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन करने जहां लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं तो अब एक राम भक्त सिर पर रामचरितमानस रखकर जबलपुर से पैदल अयोध्या के लिए निकल गए हैं।

Read More: CM Vishnudeo Sai Raigarh Visit: एक दिवसीय दौरे पर कल रायगढ़ जाएंगे सीएम साय, कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण 

दरअसल, पनागर ब्लॉक के ग्राम बरोदा के रहने वाले राजेश पटेल को रामचरितमानस पढ़ने का जुनून बचपन से रहा है और वे एक बार रामायण पढ़ने बैठे तो 20 से 21 घंटों में पूरी रामायण पढ़ने के बाद ही उठते हैं और अब राम लला के दर्शन के साथ रामायण का पाठ करने का संकल्प लिए हुए वे सिर पर रामचरितमानस रखकर अयोध्या तक पैदल यात्रा पर निकल चुके हैं।राजेश पटेल जब अयोध्या यात्रा पर निकले तो उनके परिवार और आसपास के गांव के लोगों ने बड़ी संख्या में आकर उनकी बिदाई करते हुए यह संकल्प पूरा करने की शुभकामनाएं दी।

Read More: पिकअप से 3 करोड़ 80 लाख के नकली नोट जब्त, रायपुर में खपाने के लिए निकले थे आरोपी 

Jabalpur News:  राजेश पटेल का कहना है कि जब राम लला टेंट में थे तब उन्होंने यह संकल्प लिया था कि जब मंदिर बनेगा तो दर्शन करने जायेंगे और वहीं रामचरितमानस का पाठ भी करेंगे और अब उसी संकल्प को लिए हुए राजेश पटेल 550 किलोमीटर तक अयोध्या की यात्रा पर पैदल निकल चुके हैं और अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ-साथ अयोध्या में रामायण का एक पाठ करने के बाद ही उनका संकल्प पूरा होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp