Jabalpur Bottle Art: इस राम भक्त ने बोतल के अंदर बनाई राम मंदिर की प्रतिकृति, बना आकर्षण का केंद्र, जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान

Jabalpur Bottle Art: इस राम भक्त ने बोतल के अंदर बनाई राम मंदिर की प्रतिकृति, बना आकर्षण का केंद्र, जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान

Jabalpur Bottle Art: इस राम भक्त ने बोतल के अंदर बनाई राम मंदिर की प्रतिकृति, बना आकर्षण का केंद्र, जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान

Jabalpur Bottle Art:

Modified Date: January 19, 2024 / 02:42 pm IST
Published Date: January 19, 2024 2:40 pm IST

जबलपुर। Jabalpur Bottle Art:  इन दिनों जब पूरा देश राम-मय हो गया है तो कलाकारों पर भी राममंदिर निर्माण का उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा है। मण्डला के एक आर्टिस्ट ने राममंदिर की ऐसी कलाकृतियां बनाई है जिन्हें देखकर आप भी उन्हें, अपने घर में ज़रुर रखना चाहेंगे। त्रिलोक सिंधिया नाम के ये कलाकार ख़ास तरह के बॉटल आर्टिस्ट है। ये कांच की बोतलों के भीतर सुंदर कलाकृतियां बनाते हैं। त्रिलोक ने कांच की अलग-अलग बोतलों के भीतर अयोध्या में बन रहे राममंदिर के सुंदर मॉडल बनाए है। कांच की बोतलों के भीतर बनाए गए राममंदिर की ये कलाकृतियां देखती ही बन रही हैं।

Read More: Ayodha Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकला 1 मिनट 24 सेकेंड का मुहूर्त, बन रहा 12 योगों का संयोग, यहां देखें राम लला से जुड़ी जरूरी बातें

Jabalpur Bottle Art:  त्रिलोक बताते हैं कि पहले वो इस तरह की कई चीजें बनाते थे लेकिन जब एक बार चूहों ने उनकी कलाकृति को कुतर दिया तो उन्हें बोतल के अंदर सुरक्षित कलाकृतियां बनाने का विचार आया। इसी के बाद त्रिलोक बॉटल आर्ट में जुट गए जो अब तक बोतलों के अंदर कई तरह की सुंदर कलाकृतियां बना चुके हैं। त्रिलोक एक प्लकर, कार्ड बोर्ड के टुकड़ों और एढेसिव लेकर किसी भी बोतल के अंदर सुंदर कलाकृति बना देते हैं। इसी तरह उन्होंने बॉटल आर्ट से अयोध्या राम मंदिर का मॉडल तैयार किया है जो देखते ही बन रहा है।

 ⁠

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे


लेखक के बारे में