Truck Driver High Voltage Drama: हाइटेंशन टावर पर चढ़ा ट्रक चालक! इस चीज को लेकर किया 6 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा, जानकर रह जाएंगे हैरान
हाइटेंशन टावर पर चढ़ा ट्रक चालक...Truck Driver High Voltage Drama: Truck driver climbed a high tension tower! He did a high voltage drama
- हाइटेंशन टावर पर चढ़ा ट्रक चालक,
- पैसे के लेनदेन से नाराज ट्रक चालक चढ़ा हाइटेंशन टावर पर,
- 6 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा,
जबलपुर: Truck Driver High Voltage Drama: जबलपुर के नगना गांव में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ट्रक चालक पैसे के लेनदेन से नाराज होकर हाइटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। करीब 6 घंटे तक चला ये हाई वोल्टेज ड्रामा लोगों के लिए चिंता और रोमांच का केंद्र बना रहा।
Truck Driver High Voltage Drama: घटना में शामिल ट्रक चालक लक्ष्मण सिंह नरसिंहपुर जिले का निवासी है और नगना गांव स्थित आर.के. स्टोरेज में ट्रक चलाता है। बताया जा रहा है कि पुराने बकाया भुगतान न मिलने से नाराज होकर लक्ष्मण स्टोरेज के पास बने एक ऊंचे हाइटेंशन टावर पर चढ़ गया और ऊपर से हंगामा करने लगा। मामले की जानकारी मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और उसे समझाने की कोशिश की लेकिन लक्ष्मण किसी भी सूरत में नीचे उतरने को तैयार नहीं था।
Truck Driver High Voltage Drama: स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लगभग 6 घंटे बाद एसडीईआरएफ (SDERF) की टीम को बुलाया गया जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को सुरक्षित नीचे उतारा और इस तनावपूर्ण घटनाक्रम का शांतिपूर्ण समाधान हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ट्रक चालक को समय पर भुगतान क्यों नहीं किया गया, जिससे इस तरह की गंभीर स्थिति बनी।

Facebook



