चोरों के आतंक से अब पानी पीने को तरस रहे लोग, गायब हुए घरों के मीटर और नल की टोंटी, CCTV में कैद हुई घटना
Thieves stole meters and taps: मध्यप्रदेश के जबलपुर के कटंगी में चोरों के आतंक के कारण अब लोग पीने के पानी के लिए भी तरस रहे हैं।
Jabalpur Latest News
Jabalpur Latest News : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के कटंगी में चोरों के आतंक के कारण अब लोग पीने के पानी के लिए भी तरस रहे हैं। दरअसल कटंगी नगर में हर घर जल पहुंचाने के लिए शासन द्वारा घरों के बाहर मीटर और नल की टोंटी लगाई गई थी लेकिन कई दिनों से नगर में सक्रिय चोरों के कारण अब वो मीटर और टोंटी भी नहीं बच रहे हैं और अब तक चोरों ने करीब 100 से अधिक घरों के बाहर लगे हुए मीटर और टोंटी चोरी कर ली है जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
Jabalpur Latest News : लगातार हो रही चोरी की इन घटनाओं के बाद अब मीटर और टोंटी लगाने वाली कंपनी के कर्मचारी ने थाने में आवेदन देते हुए पुलिस से चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है और इस तरह की लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से कटंगी वासी पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा।

Facebook



