जेल विभाग के सिपाही भी कहलाएंगे दरोगा और हवलदार, लेकिन नहीं बढ़ेगा वेतन-भत्ता, अधिसूचना जारी
जेल विभाग के सिपाही भी कहलाएंगे दरोगा और हवलदार! Jail department soldiers will also be called Inspector and Constable
delhi
भोपाल: Jail department soldiers सरकार ने प्रदेश के जेल विभाग के सिपाहियों को बड़ी सौगात दी है। अब जेल विभाग के सिपाही भी पुलिस की तरह हवलदार और दरोगा कहलाएंगे। जेल सिपाही से उच्चतर पदों पर कार्यवाहक पदोन्नति के लिए सरकार ने राजपत्र गजट नोटिफिकेशन की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
Jail department soldiers जारी अधिसूचना के अनुसार जेल विभाग के सिपाहियों को कार्यवाहक पदोन्नति मिलने के बाद वे हवलदार और दरोगा कहलाएंगे। लेकिन उनके वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी, यानि उन्हें कार्यवाहक पदोन्नति के बाद पहले की तरह की सैलरी मिलेगी।
Read More: लव मैरिज के दो हफ्ते बाद पता चला पति की हकीकत, युवती ने कहा मेरी जिंदगी तबाह हो गई
बता दें कि अब तक अधिकतर सिपाही से भर्ती हुए, सिपाही के पद पर ही रिटायर्ड हो जाते थे। मध्यप्रदेश की जेलों में अब तक महज 5 ASI हैं जो सरकार के इस फैसले के बाद 185 हो जाएंगे।
Read More: इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक.. सिंगल चार्ज में 250 किमी का रेंज.. लुक बना देगी दीवाना


Facebook



