MP board 10वीं-12वीं रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन जारी हो सकते है परिणाम

MP Board 10th-12th Result 10वीं-12वीं की परीक्षाएं खत्म, मूल्यांकन का कार्य जारी, जानें कब तक जारी होंगे नतीजे,

MP board 10वीं-12वीं रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन जारी हो सकते है परिणाम

MP board 5th-8th result

Modified Date: April 5, 2023 / 04:56 pm IST
Published Date: April 5, 2023 4:55 pm IST

MP Board 10th-12th Result: भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो गई है और अब छात्रों को परिणामों का इंतजार है। इधर, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का भी कार्य तेजी से चल रही है। संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल अंत या मई के पहले सप्ताह में कभी भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हालांकि मंडल द्वारा अभी तक रिजल्ट की फाइनल डेट नहीं जारी की गई है।

इस बार मिलेंगे बोनस अंक

MP Board 10th-12th Result: खास बात ये है कि इस बार माशिमं की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा के भौतिकी विषय में 5 अंक, हिंदी में 1 अंक और 10वीं कक्षा के हिंदी विषय में 2 अंक बोनस मिलेंगे। ये बोनस अंक पाठ्यक्रम और ब्लू प्रिंट से बाहर से पूछे गए प्रश्नों पर दिए जाएंगे। बता दे कि 12वीं भौतिकी, हिंदी और 10वीं हिंदी में कुछ सवाल गलत पूछे गए तो कुछ पाठ्यक्रम से बाहर के पूछे गए। वही इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को 20 से बढ़ा कर 25 किया गया है।

इस दिन जारी हो सकते है नतीजे

MP Board 10th-12th Result: साल 2022 में एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन 29 अप्रैल को जारी हुआ था, ऐसे में संभावना है कि इस बार अप्रैल के आखिरी में या मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जा सकता है। तीनों स्ट्रीम कला, वाणिज्य और विज्ञान के लिए एक साथ रिजल्ट जारी किया जाएगा। खबर है कि पहले 12वीं का रिजल्ट जारी होगा और फिर 10वीं के नतीजे आएंगे। छात्र एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परिणाम 2022-23 ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर और आवेदन संख्या के जरिए देख सकेंगे। हालांकि अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

 ⁠

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
– यहां एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– एमपी बोर्ड क्लास का चुनाव करें।
– रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करें।
– एमपी बोर्ड का रिजल्ट सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर सकते है।

ये भी पढ़ें- नदी में बहती मिली सैकड़ो बीयर बॉटल, लूटने के लिए मची होड़, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें- Playboy मैगजीन के कवर पेज पर छपी महिला नेता की फोटो,मचा हंगामा, प्रधानमंत्री ने जताई नाराजगी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...