Jeetu Patwari announced to waive examination fee on formation of govt

विस चुनाव से पहले कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव..! इस विधायक ने कर दी ये बड़ी घोषणा

Jeetu Patwari announced to waive examination fee on formation of government, विस चुनाव से पहले कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव..

Edited By :   Modified Date:  February 12, 2023 / 01:36 PM IST, Published Date : February 12, 2023/1:35 pm IST

Jeetu Patwari announced to waive examination fee on formation of government: भोपाल। चुनावी साल में कांग्रेस ने फिर बड़ा दांव खेला है। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने ये दावा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही बेरोजगारों से लिया जाने वाला भर्ती परीक्षा शुल्क माफ होगा। राजस्थान सरकार का हवाला देते हुए ये भी कहा कि राजस्थान सरकार के बजट में युवाओं से कोई भर्ती परीक्षा शुल्क नहीं लेने का प्रस्ताव है।

छत्तीसगढ़ के इस दिग्गज नेता को बनाया गया महाराष्ट्र का राज्यपाल, भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर

इससे राजस्थान के चालीस लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। हम भी ये मांग प्रदेश में उठा रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने फैसला नहीं लिया है। मध्यप्रदेश के पास 500 करोड़ रुपये की एफडी है, जो बेरोजगारों के रुपये है। ये राशि उसी व्यापमं के पास है, जिस पर पेपर लीक समेत कई आरोप लगे हैं और प्रदेश कलंकित हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनते ही फैसला लेंगे। बेरोजगारों से एक रुपया भी नहीं लिया जाएगा। उधर बीजेपी कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के ऐलान पर चुटकी ले रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें